चंडीगढ़, 20 फरवरी:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘महाशिवरात्रि’ के पवित्र अवसर पर पंजाब के लोगों को गरिमापूर्ण बधाई देते हुए यह त्योहार भाईचारक सांझ और सद्भावना की सच्ची भावना के साथ मनाने का न्योता दिया है।
अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लोगों को जाति, रंग, पंथ और धर्म के संकीर्ण विचार से ऊपर उठकर आपसी प्यार और मेलजोल बढ़ाने के लिए यह त्योहार एकजुट होकर मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों को नफऱत और विभाजनकारी शक्तियों की सभी बुराईयों को ख़त्म करने के लिए भगवान शिव की विचारधारा पर चलने का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह त्योहार हम सभी के बीच प्यार, स्नेह, एकता और भाईचारक सांझ के संबंधों को और मज़बूत करे।’’

English






