देश में प्रवासी पक्षियों की आमद कम होना चिंता का विषय-साधु सिंह धर्मसोत
प्रवासी जीवों को पेश मुश्किलें और उपयुक्त वातावरण सृजन करने सम्बन्धी प्रयास करने पर दिया ज़ोर
चंडीगढ़, 17 फरवरी:
पंजाब के वन मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने देश में आने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों/जीव- जंतुओं की आमद घटने को चिंता का विषय करार दिया है। उन्होंने प्रवासी जीवों को पेश मुश्किलें और उपयुक्त वातावरण सृजन करने सम्बन्धी प्रयास करने पर ज़ोर दिया है।
गुजरात के गांधी नगर में 6 दिवसीय 13वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्ऱेंस ऑफ पार्टीज़ (सी.ओ.पी.) में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि वन्य जीव-जंतुओं की प्रवासी प्रजातियों की देशों-विदेशों में आमद और देखभाल एवं उनके रहने के लिए उचित स्थानों पर प्रबंध करना समय की मुख्य ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि मानव द्वारा बनाए गए इलैक्ट्रॉनिक्स उपकरणों, मोबाईल फोनों के टावरों समेत और कई प्रकार की किरणों के कारण भारत देश में कई प्रकार के पक्षियों और जीवों की आमद कम हुई है।
13वीं कॉन्फ्ऱेंस ऑफ पार्टीज़ का मुख्य उद्देश्य विभिन्न देशों के साथ मिलकर विभिन्न जीव-जंतुओं और पक्षियों की संभाल और बचाव के लिए काम करना है, जो एक जगह से प्रवास करते हैं। हर वर्ष सर्दियों के मौसम में हज़ारों प्रवासी पक्षी पंजाब की तरफ आकर्षित होकर यहाँ पहुँचते हैं। यह पक्षी साइबेरिया जैसे दूर-दराज़ के क्षेत्रों से यहाँ आते हैं और 2-3 महीने यहाँ वैटलैंड्ज़ में गुज़ारते हैं।
उद्घाटन के बाद आज कई विभिन्न तकनीकी सैशन आयोजित किये गए, जिस मौके पर पंजाब के वैटलैंड क्षेत्रों केशोपुर, नंगल और ब्यास आदि का विशेष जि़क्र भी किया गया। इस मौके पर रामसर साईटों हरीके, रोपड़ और कांजली सम्बन्धी भी चर्चा की गई। इस मौके पर पंजाब में वन क्षेत्र कम होने के बावजूद यहाँ स्थित क्षेत्रों में प्रवासी जीव-जंतुओं/पक्षियों की आमद सम्बन्धी भी प्रशंसा की गई।
स. धर्मसोत ने कॉन्फ्ऱेंस हॉल में लगाए गए पंजाब स्टाल का औपचारिक उद्घाटन भी किया और अलग-अलग डेलीगेटों के साथ बातचीत भी की। इस स्टाल में पंजाब द्वारा वन्य जीवों की संभाल सम्बन्धी उठाए जा रहे कदमों को दिखाते हुए अलग-अलग पैंफलैट और बराऊशर भी प्रदर्शित किए गए।
15 से 22 फरवरी, 2020 तक चलने वाली इस कॉन्फ्ऱेंस का औपचारिक उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया। केंद्रीय वन और वातावरण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर और बाबुल सुप्रिया, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपानी, भारत के विभिन्न राज्यों के वन मंत्री इस मौके पर उपस्थित थे। इस मौके पर पंजाब वन विभाग के मुख्य वनपाल श्री बसंता राज कुमार, वनपाल श्री मुनीश कुमार, फील्ड डायरैक्टर श्री एम. सुदागर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
————–

English






