डाक्टरी शिक्षा विभाग ने मैडीकल भाईचारे को कोविड-19 के इलाज की नवीनतम तकनीकों से लैस करने के यत्न तेज़ किये

मरीजा़ें की बेहतरी के लिए नियमित सैशन करवाए जा रहे हैं
चंडीगढ़, 19 जून:
कोविड -19 मरीज़ों को स्वस्थ्य करने की दिशा में मैडीकल भाईचारे को नवीनतम तकनीकों से लैस करने और उनको बढिय़ा इलाज मुहैया करवाने के मद्देनजऱ, डाक्टरी शिक्षा और अनुसंधान विभाग, पंजाब ने पी.जी.आई. के साथ तालमेल किया और मरीज़ों में स्टेरायडज़ और प्लाज्मा थैरेपी की भूमिका संबंधी बहु -केंद्रित अध्ययन शुरू किया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग की कोशिशों के कारण पटियाला का एक मरीज़ प्रेरित हुआ और उसने कोविड -19 के मरीज़ों के लिए प्लाज्मा दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब के विभिन्न मैडीकल कॉलेजों ने पहली बार इस स्तर पर इतनी कुशलता से तालमेल किया और सभी इस नयी बीमारी से निपटने के लिए पूरे ज़ोर से एकजुट होकर काम कर रहे हैं। यह टीम आधारित पहुँच अपनी किस्म का एक तरीका है जिसने कोविड -19 के मरीज़ों की जान बचाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि पंजाब में माहिरों का एक समूह बनाया गया है जहाँ कोविड -19 के मरीज़ों का इलाज करने वाले माहिर फ़ोन और वीडियो कॉन्फ्ऱेंस में इन मामलों संबंधी चर्चा करते हैं। माहिर समूह में पीजीआईएमआईआर, एमज़, यूएसए, यूके, कनाडा, डीएमसी लुधियाना और पंजाब के तीनों राज्यों मैडीकल कॉलेजों के डाक्टर शामिल हैं। इस समूह के द्वारा किया विचार-विमर्श मरीज़ों के प्रबंधन में सुधार लाने और मरीज़ों की मौत दर घटाने में बहुत सहायक साबित हुआ है।
इस पहल संबंधी जानकारी देते हुये उन्होंने कहा कि मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान विभाग की तरफ से नियमित तौर पर दो माहिर सैशन करवाए जा रहे हैं। कम से दर्मियाने बीमार कोविड-19 के मरीज़ों (स्तर 2) की देखभाल कर रहे मैडीकल माहिरों और अनैस्सथीसथिस्टों के लिए हर गुरूवार दोपहर 1 से 2 बजे तक अपडेट सैशन करवाए जा रहे हैं। दूसरे दर्जे के अस्पतालों के मैडीकल अधिकारी यह केस पेश करते हैं जिन संबंधी डा. तलवाड़, डा. बिशव मोहन, डा. विशाल चोपड़ा, डा. रवीन्द्र गर्ग और डा. आर.पी.एस. सिबिया की तरफ से विचार-विमर्श किया जाता है और उसके अनुसार डाक्टरों को सलाह दी जाती है।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि मैडीकल कॉलेजों की फेकल्टी और अन्य तीसरे स्तर की सहूलतों वाले डॉक्टरों और गंभीर देखभाल माहिर /अनैस्सथीसथिस्टों के लिए गंभीर कोविड -19 (स्तर 3) के मरीज़ों के लिए हर शनिवार शाम 7 से 8.30 बजे तक अपडेट सैशन करवाए जा रहे हैं। आज तक गुरूवार और शनिवार को 21 सैशन करवाए जा चुके हैं और लगभग 2390 डाक्टरों ने इन सैशनों में हिस्सा लिया है।
उन्होंने कहा इस नयी बीमारी के आंकड़े और प्रबंध विश्व भर में उभर के सामने आ रहे हैं और विभाग इस बीमारी से प्रभावित मरीज़ों की जान बचाने के लिए बढिय़ा प्रयास कर रहा है।