अम्बाला/शहजादपुर, 20 मई,2021 पीएचसी धनाना के अन्तर्गत अब तक 10210 लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए पीएचसी धनाना के प्रभारी डॉ. बलविन्द्र सिंह ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के 9810 लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 18-44 वर्ष की आयु वर्ग के 400 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि पीएचसी धनाना के तहत टीमों द्वारा स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। जो अपना कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। सर्वे के दौरान किसी व्यक्ति को आई.एल.आई. के लक्षण दिखाई देते है तो उसकी सैम्पलिंग की जाती है और उसे होम आइसोलेट की सलाह दी जाती है। इसके अलावा होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल भी की जाती है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे मास्क लगाये, दो गज की दूरी रखें, बिना वजह घर से बाहर न जाये। हाथो को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोएं या सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

English






