बन्दियों/कैदियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रैसिंग का आयोजन

जींद 21 मई,2021 जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम- चेयरमैन सुश्री अराधना साहनी व मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-कम- सुश्री रेखा के मार्गदर्शन में अधिवक्ता अमित कुमार मित्तल द्वारा ऑनलाईन प्लेटफार्म पर कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।
अधिवक्ता अमित कुमार मित्तल ने बन्दियों व कैदियों का विधिव सेवा प्राधिकरण दी जा रही सुविधाओं बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जिन बन्दियों के पास उनके केस की पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है उनकों प्राधिकरण के द्वारा नि: शुल्क अधिवक्ता दिया जाता हैै जो उनके कोर्ट केसों की सही पैरवी करते है।
बन्दियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। प्राधिकरण का उद्देश्य है कि कोई भी बंदी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित ना रहे। उन्होंने कैदी बन्दियों को मास्क व सैनिटाईज का प्रयोग व उचित दूरी बनाकर रखने बारे विस्तार से बताया। इसी क्रम में प्राधिकरण द्वारा कोरोना वायरस से बचने बारे शिविरों का भी आयोजन किया गया। अधिवक्ता शीला देवी व सोनिका अहलावत द्वारा ऑनलाईन कानूनी जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया गया।
इसके अतिरिक्त सोनिका अहलावत ने भी एक ऑनलाईन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया। उन्होंने मास्क का प्रयोग, दो गज की दूरी व समय- समय पर साबुन से हाथ धोन या सेनिटाईज का प्रयोग करने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने लोगों को प्रेरित किया कि वे कोरोना से बचने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा कानूनी सहायता लेने व सरकारी स्कीमों के बारे में जानकारी लेने के लिए कोई भी व्यक्ति प्राधिकरण के हैल्पलाईन नम्बर ०1681-245०48 पर सम्पर्क कर सकता है।