कैप्टन अमरिंदर सिंह के राज में कानून व्यवस्था का बुरा हाल- आप

LoP Saravjit Kaur Manuke

शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिवारों एक एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जाए

 समाज विरोधी तत्वों के हौसले बुलंद, माफिया राज ने पैर पसारे

चंडीगढ़, 16 मई , 2021

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के राज में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है। हर दिन हो रही घिनौनी वारदातों के कारण कैप्टन सरकार ने अपना विश्वास खो दिया है और लोगों को अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कोई भरोसा नहीं रहा।
बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने जारी एक बयान में कहा कि एक तरफ़ कोरोना महामारी ने पंजाब के हालत बुरे करके रख दिए हैं और दूसरी तरफ़ कानून व्यवस्था भी बिगड़ती जा रही है। हर तरफ़ माफिया का राज चल रहा है। लुधियाना जिले के जगरावां में पुलिस मुलाजिमों पर समाज विरोधी तत्वों की ओर से कातिलाना हमला किया गया, जिस में पंजाब पुलिस के दो ए.एस.आई मारे हैं। इस हमले से सिद्ध होता है कि कैप्टन सरकार हर फ्रंट पर फैल साबित हो रही है। इस हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मी ए.एस.आई भगवान सिंह और ए.एस.आई दलविन्दरजीत सिंह को श्रद्धांजलि भेंट करते बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने कहा पंजाब में माफिया राज ने पैर पसारे हुए हैं। उन्होंने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मांग की है कि शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिवारों को एक एक करोड़ की आर्थिक सहायता और एक एक परिवार मैंबर को सरकारी नौकरी दी जाये।
आम आदमी पार्टी के नेता बीबी सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार ने पंजाब में माफिया राज की संरक्षण दे रखी है और आज समाज विरोधी तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस अधिकारियों को ही मौत के घाट उतार दिया गया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्री कोरोना महामारी के साथ निपटने और प्रदेश में कानून व्यवस्था संभालने में फैल हुए हैं। ऐसी सरकार को प्रदेश की सत्ता में बने रहने का कोई हक़ नहीं है। प्रदेश के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के पद पर बैठ कैप्टन अमरिंदर सिंह को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।