कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने डा. हमदर्द को जंग-ए-आज़ादी यादगारी फाउंडेशन की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की विनती को स्वीकृत करने से इन्कार किया

चंडीगढ़, 2 जुलाई:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘रोजाना अजीत’ अखबार के मुख्य संपादक डा. बरजिन्दर सिंह हमदर्द की तरफ से जंग-ए-आज़ादी यादगारी फाउंडेशन के मैंबर सचिव और इसकी कार्यकारी कमेटी के चेयरपरसन के पदों से मुक्त करने की की गई विनती को स्वीकार करने से इन्कार कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जंग-ए-आज़ादी यादगार न सिफऱ् राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रोजैक्ट है बल्कि यह डा. हमदर्द की निष्काम सेवा की भी मिसाल है। उन्होंने इस गौरवमयी प्रोजैक्ट को सफलतापूर्वक पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए डा. हमदर्द को इन पदों पर बने रहने की अपील की है।
मुख्य संपादक को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके दिल में डा. हमदर्द के प्रति हमेशा ही सत्कार है जो उनकी लम्बी निजी सांझ और दोस्ती के कारण नहीं बल्कि उनकी पंजाब और पंजाबियों के कल्याण के लिए दृढ़ वचनबद्धता के स्वरूप भी है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा, ‘आपने इस प्रोजैक्ट के आग़ाज़ से लेकर समर्पित भावना और वचनबद्धता के साथ योग्य नेतृत्व दिया है। खुशकिस्मती से हम अब इस ऐतिहासिक प्रोजैक्ट के सभी पड़ावों को मुकम्मल करने के नज़दीक पहुंच गए हैं जो भारत की आज़ादी संघर्ष में पंजाबियों के महान योगदान को मूर्तिमान करती है।’
कोविड की महामारी पर काबू पा लेने के बाद प्रोजैक्ट के आखिरी पड़ाव का काम शुरू करने के लिए भरोसा प्रकटाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न अन्य व्यस्तताओं और एक बार उनकी सेहत ठीक न होने के कारण बदकिस्मती से मीटिंग को कम समय पर मुलतवी करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यालय को आपसी सुविधा के मुताबिक मीटिंग फिर से तय करने के लिए कहा जिससे प्रोजैक्ट को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा सके।