मछली पालन के धंधे को और लाभप्रद बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा नई तकनीक को अपनाया जाएगा-तृप्त बाजवा

Tript singh Bajwa minister punjab

तृप्त बाजवा द्वारा राष्ट्रीय मछली पालन दिवस के मौके पर मछली पालकों को बधाई
चंडीगढ़, 9 जुलाई:
राज्य के पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग के मंत्री श्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा राष्ट्रीय मछली पालन दिवस के मौके पर मछली पालकों को बधाई देते हुए आशा जताई है कि राज्य के किसान मछली पालन के धंधे को सहायक धंधे के तौर पर अपनाकर इस क्षेत्र में विज्ञान की नवीनतम तकनीकों के द्वारा अपनी आय में और वृद्धि करेंगे और राज्य की आर्थिक ख़ुशहाली में योगदान देंगे।
जि़क्रयोग्य है कि हर वर्ष 10 जुलाई को राष्ट्रीय मछली पालक दिवस देश भर में हर साल मनाया जाता है, महान वैज्ञानिक डॉ. के.एच. अलीकुन्ही और डॉ. हीरा लाल चौधरी द्वारा वर्ष 1957 में पहली बार कृत्रिम ढंग से मछलियों की ब्रीडिंग करवाने के किए गए खोज कार्य को समर्पित होता है। यह दिवस मनाने का मकसद किसानों को मछली पालन को सहायक या मुख्य पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रेरणा देना है।
श्री तृप्त बाजवा ने इस मौके पर मछली पलकों को बधाई संदेश देते हुए बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की गतिशील नेतृत्व में मछली पालन के क्षेत्र में झंडे गाढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय 16,890 हैक्टेयर क्षेत्रफल में सालाना 1,51,706 टन मछली पालन का व्यवसाय हो रहा है। इसके साथ ही पंजाब के खारे पानी वाले क्षेत्र में झींगा मछली पालन की शुरुआत करके साल 2019-20 के दौरान 410 एकड़ क्षेत्रफल में 750 टन झींगा पैदा किया गया है।
इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि झींगा मछली की विदेशों में भारी माँग होने के कारण किसान भाई झींगा पालन को अपनाकर अपनी आय कई गुणा बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सरकार द्वारा मछली पालन के क्षेत्र में नई तकनीक को अपनाने की योजना है। जिसके अंतर्गत राज्य में मछली पालन के लिए आर.ए.एस व्यवस्था और बायोफ्लॉक तकनीक को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे यह पेशा और भी आसान और लाभप्रद हो जाएगा।