श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व का सन्देश घर-घर पहुंचाएं-बनवीर सिंह
नई दिल्ली, कोरोना विजय अभियान समिति के आह्वान पर शिमला ;हि.प्र.द्ध के आॅनलाइन वेबीनार में मुख्य अतिथि माननीय सुरेश भारद्वाज ;शहरी विकास मंत्राी-हि.प्र.द्ध ने आह्वान करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करने से ही हम कोरोना महामारी पर निश्चित विजय प्राप्त करेंगे। देश के लोकप्रिय प्रधनमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विदेशों में भारत की जो गौरवपूर्ण छवि बनाई है उसी के परिणाम स्वरूप आज सारा विश्व भारत द्वारा कोरोना विजय प्राप्त करने के लिए बहुत कम समय में सबसे सब प्रकार का सहयोग लेने में सपफल हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्राी माननीय जयराम ठाकुर जी ने भी सभी मंत्राी मण्डल एवं सरकार में प्राप्त बडे़ दायित्वों के अध्किारियों को कोरोना विजय के लिए जुटा दिया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्राीय प्रचारक माननीय बनवीर सिंह जी ;दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाबद्ध ने वेबीनार से जुडे़ हुए कार्यकर्ताओं से विचार सांझे करते हुए कहा कि हिन्द दी चादर श्री गुरु तेगबहादुर जी का जीवन हम पढ़ें, पढ़ाएं, सुनें, सुनाएं तथा देश-ध्र्म-समाज के लिए उनके बलिदान को आज की स्थिति में अपना संकल्प बनाकर ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
श्र(ेय निर्मले संत डाॅ. स्वामी रामेश्वरानन्द जी ;न्यूरो सर्जनद्ध ने बाबा नानक द्वारा 1686 में पौंटा ;हि.प्र.द्ध से निर्मले पंथ की स्थापना के लिए अपने पांच शिष्यों को काशी भेजकर प्राचीन भारतीय संस्कृति ज्ञान, विज्ञान की शिक्षा प्राप्त करवाकर श्री गुरु तेगबहादुर जी के तथा पश्चात् उनके पुत्रा श्री गुरु गोविंदराय जी को इस्लाम मतान्तरण की आंध्ी को रोकने के लिए खालसा सिरजना कर भारत के व्यक्ति-व्यक्ति में देश, ध्र्म, समाज के लिए सर्वस्व अर्पण करने का भाव संचार कर दिया था।
सरदार गुरबचन सिंह मोखा-राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय सिख संगत ने कोरोना कार्यकाल को व्यक्तिगत, परिवार, समाज तथा देश के लिए अपने वर्तमान कर्तव्यों का अपने व्यवहार में लाकर इस महामारी को पछाड़ने का संकल्प ही हमारा आज का राष्ट्रीय कर्तव्य है। प्रो. श्याम सुन्दर ;अवकाश प्राप्त डायरेक्टर-हि.प्र.द्ध ने अमर बलिदानी श्री गुरु तेगबहादुर जी को हिन्दुस्थान के इतिहास का स्वर्णिम पृष्ठ बताते हुए कहा कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर ही चलकर हम कोरोना तथा भविष्य में आने वाली तीसरी लहर तथा अन्य महामारियों पर निश्चित ही विजय प्राप्त करेंगे।
राष्ट्रीय महामंत्राी संगठन श्री अविनाश जायसवाल ;राष्ट्रीय सिख संगतद्ध ने भयंकर महामारी कोरोना से प्राण गंवा बैठे हुए भारतीयों को श्र(ांजलि देते हुए तथा देश और विश्व में करोड़ों महामारी से जूझते हुए लोगों तथा उनकी सेवा कर रहे यो(ा, डाॅक्टर, नर्स, सपफाई कर्मचारी, सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी पुलिस, सेना के द्वारा अनेक साथियों सहित कोरोना विजय अभियान में जो योगदान डाला है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकाश स्तम्भ का कार्य करता रहेगा। राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्राी सरदार जसबीर सिंह ने श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व वर्ष को समर्पित राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा महाकुंभ हरिद्वार में लंगर भाई लालो जी, बाबा जोरावर सिंह-बाबा पफतेह सिंह शहीदी प्रदर्शनी, भाई कन्हैया मेडीकल कैंप, संगत युवा, महिला तथा संत सम्मेलन द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर जी का स्मरण करवा कोरोना विजय अभियान को संजीवनी प्रदान की। श्री सुरेन्द्र घंकरोकटा, आई.ए.एस.;पूर्व गृहसचिव-भारत सरकारद्ध वर्तमान चेयरमैन-स्टेट पफूड कमीशन-हि.प्र. ने श्री गुरु तेगबहादुर जी तथा उनके सहयोगी भाई मतीदास, भाई सतीदास, भाई दयाला के बलिदान को जब तक सूरज-चंाद रहेगा तब तक उनको स्मरण कर हम कोरोना जैसी अनेक महामारियों पर विजय प्राप्त करते रहेंगे। हि.प्र. राष्ट्रीय सिख संगत के प्रदेश मुख्य संरक्षक स.भूपिन्दर सिंह ;प्रिंसीपलद्ध, संरक्षक श्री भानू प्रताप सिंह, सम्पर्क अध्किारी श्री वीरेन्द्र सपैया ;रि.एस.ई.,द्ध तथा उपस्थित अनेक महानुभावों ने भी कोरोना पर विजय प्राप्त करने और करवाने का संकल्प लिया। इस वेबीनार को शिमला लोक सम्पर्क अध्किारी श्री संजय सूद का भी प्रेरक योगदान रहा।

English






