सभी वर्गों के समान रूप से सामाजिक व आर्थिक समृद्धि के संकल्प के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही हरियाणा सरकार

चंडीगढ़, 21 जुलाई- हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के समान रूप से सामाजिक व आर्थिक समृद्धि के संकल्प के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रही है तथा सहकारिता के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोडऩे के लिए निंरतर प्रयारसरत भी है।
डॉ बनवारी लाल ने यह बात गत दिवस रेवाड़ी में 70 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित ‘दी पाल्हावास प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि. पाल्हावास’, समिति कार्यालय भवन, 500एमटी व 100 एमटी के गोदाम व पांच दुकानों के उद्घाटन अवसर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह गोदाम अब पैक्स द्वारा खाद आदि रखने के काम आएंगे और जब कभी भी खाद की जरूरत नहीं होगी, तब वाणिज्यिक तौर पर इन गोदामों का उपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पांच दुकानों के निर्माण होने से ‘पैक्स पाल्हवास’ ग्रामीण युवकों को किराये पर भी दे सकती है, इससे पैक्स को किराया मिलेगा और गांव के युवाओं को भी स्वरोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन गोदामों से किसानों, पैक्स और आस-पास के उद्यमियों को लाभ मिलेगा।
       डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारिता के माध्यम से समाज के सभी वर्गों को जोडऩे के लिए लगातार प्रयारसरत है और दो गोदामों और पांच दुकानों का उद्घाटन भी इसी सोच के साथ किया गया है। सहकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को इन विकास कार्यों के लिए बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि 70 लाख रूपए की लागत के इन विकास कार्यों से पाल्हावास गांव के आसपास के 28 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों की यह बहुत पुरानी मांग थी।