चंडीगढ़, 25 अप्रैल:
पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने आज पंजाब वासियों को भगवान परशुराम जयंती की बधाई दी है।
अपने संदेश में उन्होंने लोगों को भगवान परशुराम द्वारा कायम किए गए आदर्शों से प्रेरणा लेने का न्योता दिया, जिससे न्याय और समानता वाले समाज का सृजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम जी धर्म के मूल सिद्धांतों जैसे कि सत्य, करूणा, प्यार और आपसी भाईचारे की रक्षा हेतु डटे रहे।
राणा के.पी. सिंह ने कहा कि भगवान परशुराम जी का जीवन और दर्शन हमें दृढ़ निश्चय के साथ अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में हम इस दिन को धूमधाम से तो नहीं मना सकते, परन्तु अपने घरों में बैठे हमें आत्मचिंतन ज़रूर करना चाहिए और भगवान परशुराम के जीवन से सीख लेनी चाहिए।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस पवित्र अवसर को जाति, रंग, नस्ल और धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर सामूहिक रूप से मनाना चाहिए।
———–

English






