राज्य की मंडियों में अब तक 36.66 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद, 34.22 लाख मीट्रिक टन खरीदी
मंडी बोर्ड की तरफ से आढ़तियों के द्वारा किसानों को 6.16 लाख पास जारी
चंडीगढ़, 24 अप्रैल:
कोविड -19 के कारण कफ्र्यू /लॉकडाउन की बंदिशों के मद्देनजऱ गेहूँ की खरीद के सुचारू प्रबंधों के कारण पिछले 10 दिनों में राज्य के 22 जिलों में अब तक 36.66 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई है जिसमें से 34.22 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी जा चुकी है जिसमें जि़ला संगरूर अग्रणी चल रहा है।
यह प्रगटावा करते हुये अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास विसवाजीत खन्ना ने बताया कि समूचे खरीद कार्य बेहतर ढंग से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड की तरफ से कोविड -19 के मद्देनजऱ किये गए पुख्ता प्रबंधों के कारण मंडियों में अब तक लगभग 37 लाख मीट्रिक टन गेहूँ पहुँची है जबकि पिछले साल 24 अप्रैल तक 26.04 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की आमद हुई थी जिसमें से 21.25 लाख खऱीदी गई थी और पिछले सीजन में गेहूँ की खरीद एक अप्रैल से शुरू हुई थी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आगे बताया कि संगरूर जिले की मंडियों में इस साल 4.71 लाख मीट्रिक टन फ़सल पहुँची है जिसमें से 4.45 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खऱीदी जा चुकी है। संगरूर के बाद गेहूँ की सबसे अधिक आमद पटियाला और बठिंडा जिलों में हुई है जो क्रमवार 4.16 लाख मीट्रिक टन और 3.33 लाख मीट्रिक टन बनती है।
गेहूँ की निर्विघ्न खरीद संबंधी बताते हुये श्री खन्ना ने कहा कि कफ्र्यू की बंदिशों के मद्देनजऱ मंडी बोर्ड द्वारा अग्रिम ही पुख्ता प्रबंध किये गए थे और किसानों को फ़सल लाने के लिए पास जारी करने का फ़ैसला लिया था जिससे मंडियों में भीड़ न हो सके। उन्होंने बताया कि अब तक किसानों को आढ़तियों के द्वारा 6.16 लाख पास जारी किये जा चुके हैं।
उन्होंने मंडियों में खरीद कामों में जुटें सभी पक्षों ख़ास कर किसानों की तरफ से सामाजिक दूरी समेत स्वास्थ्य सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए उनका धन्यवाद करते हुये कहा कि कोरोनावायरस के रोग की रोकथाम की यही सबसे कारगर विधि है। उन्होंने मंडी बोर्ड और मार्केट कमेटियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा को यकीनी बनाने में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाये।

English






