गाँव झंडेआना मामले में महिला आयोग ने चार दिन में माँगी रिपोर्ट

चंडीगढ़, 6 फरवरी:
मोगा जि़ले के गाँव झंडेआना में एक पुलिस मुलाजि़म द्वारा अपनी पत्नी के सिर के बाल काट कर गाँव में घुमाने के मामले में कार्यवाही करते हुए पंजाब राज्य महिला आयोग ने ब्यूरो ऑफ इनवैस्टीगेशन पंजाब और एस.एस.पी. मोगा से चार दिन में रिपोर्ट तलब की है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए महिला आयोग के चेयरपर्सन श्रीमती मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मीडिया के द्वारा यह मामला उनके ध्यान में आया था।
उन्होंने कहा कि पंजाब राज्य महिला आयोग राज्य की महिलाओं के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है।