इस कदम का उद्देश्य कोविड-19 की पाबंदियों के दौरान निर्यात को और बढ़ावा देना
तालाबन्दी के दौरान पंजाब ने यूरोपीय संघ, यू.के. और यू.ए.ई. को चावल, शहद, दूध और दूध उत्पादों का निर्यात किया
चंडीगढ़, 24 मई:
कोविड-19 की पाबंदियों के दौरान कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के मद्देनजऱ पंजाब बायोटैक्रोलॉजी इनक्यूबेटर (पी.बी.टी.आई.) ने पंजाब-आधारित रजिस्टर्ड निर्यातकों के लिए पी.बी.टी.आई. ने सभी उत्पादों की जांच सुविधाओं पर 15 $फीसदी की छूट को मंज़ूरी दे दी है। इसके साथ ही निर्यातक समुदाय को और समर्थन देने के लिए विशेष पैकेज भी पेश किए जा रहे हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पी.बी.टी.आई. जांच सम्बन्धी सेवाएं प्रदान कर रही है, जैसे कि अवशेष परीक्षण, माईक्रोबियल विश£ेषण, मिलावट और खाद्य योज्य विश£ेषण, जो कि यूरोपीय संघ जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के सख़्त निर्यात दिशा-निर्देशों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि तालाबन्दी के दौरान पंजाब से यूरोपीय संघ, यू.के. और यू.ए.ई. में प्रमुख मंडियों में चावल, शहद, दूध और दूध के उत्पाद निर्यात किए गए हैं और इंक्यूबेटर द्वारा दी गई यह राहत सभी कृषि और खाद्य पदार्थ निर्यात करने वालों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी।
पंजाब में निवेश को बढ़ावा देने के लिए इनवैस्ट पंजाब ने कृषि और खाद्य क्षेत्र में सरकारी विभागों, उद्योगों, निर्यातकों और उद्यमियों के साथ मिलकर पहल की पहचान करने के लिए गोष्ठियां और सैशन करवाए, जो कि पंजाब के कृषि और खाद्य पदार्थों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंडियों में और ज्य़ादा निर्यात के लिए सहायक होंगे। ऐसे ही एक सैशन में, निर्यातक समुदाय द्वारा यह भी बताया गया कि परीक्षण खर्चों में थोड़ी छूट देने से राज्य का निर्यात और ज्य़ादा व्यावहार्य हो जाएगा।
जि़क्रयोग्य है कि, पीबीटीआई एग्री फूड बायोटैक्नोलॉजी कलस्टर एस.ए.एस नगर (मोहाली) का एक हिस्सा है, जो कि किसानों, उद्यमियों, स्टार्टअप करने वाले और निर्यातकों को मान्यता प्राप्त विश£ेषणात्मक सेवाएं, परीक्षण सुविधाएं, अनुबंध अनुसंधान आदि प्रदान करता है।
गौरतलब है कि इन्वैस्ट पंजाब, कफ्र्य़ू और तालाबन्दी के दौरान अपने ज़रूरी चीज़ों के निर्विघ्न अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कामकाज को यकीनी बनाने के लिए पंजाब में फूड प्रोसैसिंग क्षेत्र से सम्बन्धित निवेशकों और उद्योगों की सुविधा के लिए सबसे आगे काम कर रहा है। पीबीटीआई लैबों ने तालाबन्दी के दौरान पंजाब के ज़रूरी सामान के निर्यातकों को यूरोपियन देशों की बढ़ती माँग के कारण उनके माल की निर्विघ्न सप्लाई को यकीनी बनाने के लिए भी सुविधा दी है।

English






