24574 करोड़ रुपए का किया भुगतान
चंडीगढ़, 15 नवंबर:
राज्य की अनाज मंडियों में 90 प्रतिशत से अधिक धान की आमद होने के उपरांत संगरूर 1654691 मीट्रिक टन धान की खरीद के साथ राज्य में अग्रणी है, इसके बाद लुधियाना, मोगा और पटियाला ने क्रमवार 1626361, 1206246 और 1202459 मीट्रिक टन धान की खरीद की। यह जानकारी पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
पंजाब में 14 नवंबर तक सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों द्वारा 15515747 मीट्रिक टन धान की खऱीद की गई है और 1067521 किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ देते हुए सरकार द्वारा किसानों /आढ़तियों के खातों में 24574.27 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
राज्य में हुई धान की कुल खऱीद में से 15411761 मीट्रिक टन सरकारी एजेंसियों द्वारा जबकि 103986 मीट्रिक टन धान की फ़सल निजी मिल मालिकों द्वारा खरीदी जा चुकी है।
प्रवक्ता ने और जानकारी देते हुए बताया कि पनग्रेन द्वारा 63928821 टन, मार्कफैड्ड द्वारा 3953925 टन और पनसप द्वारा 3144340 टन धान की फ़सल खरीदी गई है जबकि पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कोर्पोरेशन द्वारा 1713452 मीट्रिक टन और एफ.सी.आई द्वारा 207160 मीट्रिक टन धान की फ़सल खरीदी जा चुकी है।
इसके साथ ही 72 घंटे वाले लिफ्टिंग नियम के मुताबिक 99.41 फीसदी धान की लिफ्टिंग भी मुकम्मल कर ली गई है।

English






