हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए मनोहर लाल को सरपंच ने सौंपा 5 करोड़ रुपए की राशि का चेक

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल किया लॉन्च

चंडीगढ़, 30 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज यहाँ प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में नारनौल विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव नसीबपुर की सरपंच प्रमिला बाई ने 5 करोड़ रुपए की राशि का चेक हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिया । इस अवसर पर महेंद्रगढ़ के जिला उपायुक्त आरके सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश शर्मा एडवोकेट, जिला महामंत्री संदीप यादव, बीडीपीओ प्रमोद व पंचायत सचिव अशोक कुमार और पूर्व सरपंच हरपाल सिंह व संजय यादव भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी से नारनौल विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विचार विमर्श भी किया गया।