सेखोवाल की सरपंच को ‘अगवा’ करन वाले आधिकारियों के विरुद्ध दर्ज हो मामला -हरपाल सिंह चीमा

-कहा, सरकारी गुंडागर्दी का अंत है सरपंच से रात को गांव की जमीन की रजिस्टरी करवाने की कोशिश
-नेता प्रतिपक्ष ने सेखोवाल पहुंच कर सरपंच समेत गांव वासियों का हौसला बढ़ाया

लुधियाना / माछीवाड़ा, 1 अगस्त 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता व नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने लुधियाना पुलिस और प्रशासन के उन सभी आधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकारी पद का दुरुपयोग और ‘अगवा’ का मामला दर्ज करने की मांग की है, जिन्होंने गांव की सारी 400 एकड़ जमीन की जबरदस्ती रजिस्टरी के लिए सेखोवाल की सरपंच अमरीक कौर को ‘उठाया’ था।
शुक्रवार बाद दोपहर सेखोवाल पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा गांव की सरपंच अमरीक कौर समेत पंचायत सदस्यों और गांव वासियें को मिले।
इस मौके मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने कहा, ‘‘आज मैं विशेष के तौर पर सेखोवाल के सम्मानयोग सरपंच अमरीक कौर समेत पूरे गांव वासियों को बधाई देने और हौसला अफजाई करने पहुंचा हूं, जिन्होंने सरकारी गुंडागर्दी के समक्ष घुटने टेकने की बजाए गांव के लोगों और पंचायती अधिकारों की चौंकीदारी की है।’’
हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि एक तरफ कोरोना की आड़ में लोगों को दफ्तरी समय के दौरान साधारण काम-काज भी लटकाया जा रहा है, दूसरी तरफ सेखोवाल की सारी 400 एकड़ जमीन को पक्के तौर पर लूटने के लिए कूंमकालां तहसील को रात को खोल कर सरपंच से जबरदस्ती ‘रजिस्टरी’ करवाने की अपवित्र कोशिश की गई है, जो बेहद निंदनीय कार्यवाही है।
हरपाल सिंह चीमा ने गांव की पंचायत और लोगों समेत आम आदमी पार्टी और अन्य सामाजिक संगठनों के उन सभी ‘योद्धाओं’ को सलूट करते कहा कि यदि लोग एकजुट हों और अपने हकों के लिए सुचेत हों तो सरकारी गुंडागर्दी भी कोई धक्केशाही नहीं कर सकती।
हरपाल सिंह चीमा ने सेखोवाल के लोगों को आह्वान करते कहा कि वह इसी तरह डटे रहें क्योंकि इस माफिया सरकार के पास सिर्फ 17 माह शेष हैं। 2022 में ‘आप’ की सरकार बनने पर गांव वासियों को ऐसी बेइनसाफियों के साथ जूझने की जरूरत नहीं रहेगी।