सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना -2011 के आधार पर हरियाणा के 15.50 लाख परिवार जिनमें  925014 ग्रामीण तथा 626761 शहरी परिवार शामिल हैं , ये सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त कर करने के पात्र हैं

चंडीगढ़, 10 जून – सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना -2011 के आधार पर हरियाणा के 15.50 लाख परिवार जिनमें  925014 ग्रामीण तथा 626761 शहरी परिवार शामिल हैं , ये सभी आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ प्राप्त कर करने के पात्र हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में 581 अस्पताल पैनल पर हैं। इस योजना से हरियाणा लोगों ने 263 करोड़ का लाभ उठाया है। उन्होंने कहा कि योजना में सर्जरी, चिकित्सा और डे-केयर उपचार, दवाओं की लागत और डाईग्नोस्टिक सहित लगभग 1500 उपचार पैकेज शामिल हैं। इस योजना के लाभ के लिए एक पोर्टल है जिससे लाभार्थी पूरे देश में किसी किसी भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल में जाकर अपना उपचार करवा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह योजना भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसमें सभी के लिए स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ -साथ पात्र लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक उपचार सुविधा दी जाती है। इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त, 2018 को पायलट आधार पर, हरियाणा  से शुरू की गई थी। हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य बना जहां 23 सितंबर, 2018 को सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ राज्य भर के ईएसआई अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में यह योजना शुरू की और इससे संबंधित दावों का भुगतान किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि आयुष्मान कार्ड तैयार करने के लिए पैनल पर आधारित निजी, सार्वजनिक अस्पतालों और सीएससी केंद्रों की सहायता से प्रदेश के पात्र 2.9 लाख लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में कोविड-19 महामारी के तेजी से फैलने से पीड़ित लोगों को परेशानी हुई है, जिसके कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों में वृद्धि हुई और इससे रोगियों पर वित्तीय बोझ बढा है। हरियाणा सरकार महामारी से निपटने के लिए सभी उपाय कर रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए सभी प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 11374 कोरोना रोगियों को 5 करोड रूपये की स्वास्थ्य सुविधाएं दी गई हैं।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 की दिक्कतो ,जांच और उपचार के लिए राज्य के 261 सूचीबद्ध अस्पतालों (68 सार्वजनिक अस्पतालों और 193 निजी अस्पतालों) को इसके तहत कवर किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अधिक से अधिक परिवारों को नामांकित करने के प्रयास किये हैं। इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए सरकार ने हरियाणा भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजना के तहत शामिल करने का निर्णय लिया है।  इस योजना का लाभ उक्त जनगणना के आधार के अतिरिक्त 4,03,593 से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के परिवारों को भी इस योजना के तहत शामिल किया जाएगा और वे इसका लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लाभार्थी
http://mera.pmjay.gov.in पर या पीएमजेएवाई ऐप डाउनलोड करके अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं इसके अलावा वे सूचीबद्ध सार्वजनिक और निजी अस्पतालों या सीएससी केंद्र में निकटतम आयुष्मान कियोस्क पर भी पता कर सकते हैं।