मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए जिला ने शुरू की तैयारियां
बिलासपुर 9 जून,2021 – आगामी मानसून के मौसम में प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए जिला ने तैयारियां शुरू कर दी है। सभी विभाग अपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि ताकि बरसात में आपदा के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे और होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके। यह जानकारी उपायुक्त रोहित जम्वाल ने मानसून सीज़न के लिए तैयार रहने तथा जान-माल की क्षति से बचाव के लिए अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून मौसम के दौरान आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें ताकि आपदा प्रबंधन का कार्य सुचारू रूप हो सके। उन्होंने समस्त उपमंडलाधिकारियों को पंचायत प्रतिनिधियों तथा वालंटियर्स के साथ आपदा प्रबंधन को लेकर आवश्यक बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए है ताकि मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी नियमित रूप से लोगों तक पहंुचाकर आम जनमानस को पूर्व से ही मौसम को लेकर पहले से अलर्ट किया जा सके। उन्होने कहा कि आपदा के दौरान जिला आपदा प्रबन्धन द्वारा कंट्रोलरूम बनाया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 1077 है जोकि 24 घण्टे कार्यरत है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिला में भू-स्खलन को लेकर संवेदनशील सड़कों एवं अन्य जगहों की सूची पहले से तैयार की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां ड्रेनेज बनाए गए है उन्हें बरसात से पूर्व साफ करवाना सुनिश्चित करें ताकि भारी वर्षा से होने वाले नुक्सान को कम करने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा सके।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग, आईपीएच तथा विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जेसीबी मशीनें और आवश्यक उपकरण भी पहले से तैयार रखे।
उन्होंने निर्देश दिए कि शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में नालों तथा गंदे पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियों की भी उचित सफाई की जाए ताकि पानी का प्रवाह सुचारू रूप से चलता रहे। उन्होंने सड़कों में पानी की निकासी की भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सभी पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा क्लोरीनेशन किया जाए ताकि लोगों को शुद्व पेयजल मिल सके और जलजनित रोगों से भी बचाव किया जा सके। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पारम्परिक जल स्त्रोत की भी उचित साफ सफाई की व्यवस्था करें।
उन्होंने पुलिस तथा होम गार्ड विभाग को निर्देश दिए कि आपदा के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की सूची बिना देरी किए प्रशासन को भेजना सुनिश्चित करें ताकि आपदा के दौरान राहत कार्यों में किसी भी स्तर पर कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान राहत कार्यों में अधिकारी तथा आमजन संगठित होकर सामूहिक रूप से आपसी समन्वय स्थापित कर अपनी निर्धारित भूमिका का कार्यन्वयन सुनिश्चित बनाएं ताकि किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान होने वाले नुक्सान को कम किया जा सके।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि बरसात के मौसम में होने वाले नुकसान की सूचना प्रतिदिन भेजना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर एडीसी तोरूल रवीश, डीएफओ अवनी भूषण राय, एसई जल शक्ति विजय डटवालिया, अभिशाषी अभियंता अरविंद वर्मा, अभिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग उपस्थित रहे। तथा अन्य समस्त एसडीएम व सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच व अन्य अधिकारी वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

English






