‘मिशन-2022’ के लिए ‘आप’ ने संगठन को ओर मजबूत बनाने की मुहिम की शुरू

Aap Punjab MP Bhagwant Mann

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भंग किया समूचा ढांचा
-पार्टी अध्यक्ष भगवंत मान और इंचार्ज जरनैल सिंह ने किया औपचारिक ऐलान
-संगठनात्मक स्तर पर मुख्य ढांचा, कोर समिति, सभी विंग, हलका और जिला इकाईयां की भंग

चंडीगड़, 8 अगस्त 2020
‘मिशन -2022’ के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को संगठनात्मक स्तर पर ओर मजबूत करने के मुहिम अधीन पार्टी का मुख्य ढांचा, कोर समिति, सभी विंग (इकाइयों) और जिला इकाइयों को भंग कर दिया गया है।
शनिवार को पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह ने इस सम्बन्धित औपचारिक ऐलान किया।
भगवंत मान और जरनैल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों के दौरान जिला स्तर, हलका स्तर, विगों और प्रदेश स्तर के अधिकारियों के साथ बैठकों का लंबा दौर चला।
संगठनात्मक ढांचे को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक ओर मजबूत और चुस्त-दरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर फीड-बैक एकत्रित की गई। पार्टी को मजबूत बनाने की मुहिम के पहले पड़ाव के अंतर्गत पार्टी के मुख्य प्रदेश स्तरीय ढांचा (संगठन), प्रदेश कोर समिति, सभी विंग, हलका और जिला स्तर की इकाई समेत सभी सहयोगी इकाइयां भंग कर दी गई हैं।
जरनैल सिंह ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान का पद बरकरार रहेगा और जल्दी ही नए ढांचे का ऐलान कर दिया जाएगा।
भगवंत मान ने बताया कि पंजाब भर से एकत्रित हुई ‘फीड-बैक’ के आधार पर काबिल, वफादार और मेहनती वर्करों-वलंटियरों और नेताओं की जिम्मेवारियां बढ़ाईं जाएंगी और काफी सारी जिम्मेवारियां बदली जाएंगी ताकि ‘आप’ एक मजबूत और संगठित टीम के तौर पर वर्ष 2022 में पंजाब और पंजाबियों को रिवायती राजनैतिक पार्टियों के ‘जंगलराज’ और ‘माफिया राज’ से मुक्ति दिला सके।