ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर तीन दिवसीय ऊना जिला के प्रवास पर

VIRENDER KANWAR
Special Gram Sabha on April 24 under Kisan Credit Card Campaign: Virender Kanwar
ऊना, 18 जून 2021 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य, कृषि व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर शनिवार को प्रातः 11 बजे हटली, जसाणा, अरलू, सुकड़ियाल, करमाली व थानाकलां में चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर 20 जून को प्रातः 11 बजे धनेत, डीहर और दोपहर 2.30 बजे समूर, बरनोह, कुरियाला, झंबर व थानाकलां में विकासात्मक कार्यों का जायजा लेंगे। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर 21 जून को प्रातः 11 बजे पिपलू, सिंहाणा व चमियाड़ी में चल रहे विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे।