चंडीगढ़, 13 अगस्त:
लुधियाना मामले संबंधी मीडिया रिपोर्टों का नोटिस लेते हुए जिसमें लोक इन्साफ पार्टी के प्रमुख श्री सिमरनजीत सिंह बैंस ने लुधियाना पुलिस की तरफ से जारी किये गए नोटिस के बाद भी अपना कोविड -19 सम्बन्धी टैस्ट करवाने से इन्कार कर दिया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि श्री बैंस को और ज्यादा लोक हित में बिना किसी देरी के अपनी कोविड -19 सम्बन्धी जांच करवानी चाहिए।
मंत्री ने कहा कि श्री बैंस ने जिला प्रशासन की हिदायतों का उल्लंघन किया है और उनको लाजि़मी तौर पर लुधियाना निवासियों और रोष-प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले आन्दोलनकारियों की सुरक्षा के मद्देनजऱ कोविड -19 सम्बन्धी अपनी जांच करवानी होगी। यह गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि लुधियाना में कोविड के बहुत ज़्यादा मामले दर्ज किये गए हैं जहाँ श्री बैंस ने इस बात को ध्यान में रखे बिना रोष-प्रदर्शन किया कि अगर एक भी व्यक्ति कोरोना के लिए पॉजि़टिव पाया जाता है तो यह सामुदायिक फैलाव का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि श्री बैंस को राज्य के सबसे प्रभावित इलाके, जहाँ रोज़मर्रा के सैंकड़े मामले सामने आते हैं, में आंदोलन करने का फ़ैसला लेने से पहले एक बार सोचना चाहिए था।
उन्होंने बताया कि रोकथाम उपाय के तौर पर जिला पुलिस ने पहले ही सभी आन्दोलनकारियों को अपना कोरोना टैस्ट करवाने के लिए कहा है और पुलिस विभाग की हिदायतों की पालना करने की बजाय सिमरनजीत सिंह बैंस ने ख़ुद का टैस्ट करवाने से इन्कार कर दिया।
बैंस के बयान जिसमें उन्होंने कहा कि पहले समूचा पुलिस प्रशासन अपना टैस्ट करवाए, पर हैरानी ज़ाहिर करते हुए कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि श्री बैंस को याद दिलाना पड़ेगा कि हमारे पुलिस अधिकारी बहुत तनदेही से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और कोरोनावायरस से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनको पता होना चाहिए कि पंजाब सरकार उनकी जान की सुरक्षा के लिए पहले ही पुलिस कर्मचारियों के टैस्ट करवा रही है।
उन्होंने कहा कि यदि श्री बैंस सचमुच राज्य और इसके लोगों की परवाह करते हैं तो उनको और उनके समर्थकों को स्वैच्छिक तौर पर कोरोना का टैस्ट करवाने के लिए आगे आना चाहिए जिससे लुधियाना शहर को सामुदायिक फैलाव के किसी भी खतरे से बचाया जा सके। यह नेक कार्य लुधियाना शहर के लोगों के लिए असली इन्साफ होगा।

English






