जयपुर, 15 अगस्त। नगर निगम ग्रेटर दिनेश आयुक्त ने शनिवार को नगर निगम मुख्यालय में
झण्डारोहण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में आयुक्त ने कहा कि
हर नागरिक के लिये इससे बड़ा पवित्रा दिन और त्यौहार नहीं हो सकता। लाखों स्वतंत्राता सैनानियों
ने इस दिन के लिये अपना जीवन कुर्बान किया है। हमारा दायित्व है कि हम इस दिन की पवित्राता को
समझते हुये अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करें ताकि हमारा राष्टं मजबूत हो।
उन्होंने कहा कि हम इस स्वाधीनता दिवस पर यह प्रण करें कि हम जिस पद पर और जहां भी कार्यरत
है उस के लिये निर्धारित कार्यो का पूरी ईमानदारी से पालन करेगे।
54 अधिकारी/कर्मचारियों को सम्मानित किये जाने की घोषणा-
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त श्री अरूण गर्ग ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले 54
अधिकारी /कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। सम्मानित होने वालों के नाम की
अतिरिक्त आयुक्त ने समारोह के दौरान घोषणा की। गौरतलब है कि कोविड-19 के संक्रमण एवं
भारी वर्षा के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों के कारण अधिकारी एवं कर्मचारी फील्ड में सक्रिय है ऐसे में
सम्मानित होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रमाण- पत्रा उनके कार्यालयों में पहुंचाने का निर्णय
लिया गया है। इस दौरान सभी उपायुक्तों सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

English






