हम गुरु तेगबहादुर जी के ऋणी हैं -किरण चोपड़ा
एक संतान को देश सेवा में देने का संकल्प लें माताएं -अविनाश जायसवाल
नई दिल्ली 19 जुलाई 2021। सोसायटी इन केअर पफाउंडेशन एवं सामाजिक समरसता मंच द्वारा श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व वर्ष को समर्पित आॅनलाइन वेबीनार में अपने आशीर्वचनों से श्र(ेय निर्मले संत डाॅ. स्वामी रामेश्वरानन्द जी ;न्यूरो सर्जनद्ध ने श्री गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान को अखण्ड हिन्दुस्थान के लिए रक्षा कवच बताया। वेबीनार के विषय राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने देश की पहली महिला स्वतंत्राता सेनानी रानी अब्बका चोटा का भी जिक्र किया। स्वामी जी ने कहा, कि कनार्टक में पैदा हुई रानी अब्बका चोटा ने पुर्तगालियों को तीन बार हराया और अपने साम्राज्य को संभाला, साथ ही अपनी पारिवारिक जिम्मेवारियां भी निभाई। उन्हीं की तरह हर माता संकल्प ले कि ऐसा कोई काम नहीं करेंगी जो हमारे जीवन मूल्यों के खिलापफ हो।
वेबीनार की मुख्य अतिथि श्रीमती किरण चोपड़ा ;निदेशक पंजाब केसरी, प्रो. हिन्द समाचार, अध्यक्ष-वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लबद्ध ने कहा कि हम श्री गुरु तेगबहादुर जी के )णी हंै। श्री गुरु तेगबहादुर जी ने ज्ञान-विज्ञान के केन्द्र कश्मीर से पंडित कृपाराम जी के नेतृत्व में आए 500 ब्राह्मणों की व्यथा सुनकर न केवल कश्मीर घाटी को बल्कि पूरे हिन्दुस्थान में ध्र्मान्तरण की आंध्ी का मुंह मोड़ दिया। सामाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर श्रीमती किरण चोपड़ा ने कहा, किसी व्यक्ति की सपफलता के पीछे महिला का हाथ होता है। नेपोलियन ने भी कहा था कि आप मुझे योग्य माता दो, मैं आपको शिक्षित राष्ट्र दूंगा।
विशिष्ट अतिथि श्री अविनाश जायसवाल जी ;अ.भा. महासचिव-सामाजिक समरसता मंचद्ध ने माताओं, बहनों और बेटियों से निवेदन किया कि श्री गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व वर्ष को समर्पित इस समागम में संकल्प लें, कि हम अपने एक पुत्रा अथवा पुत्राी को देश, ध्र्म, समाज के लिए समर्पित करेंगी। महिलाओं के कारण से ही अपने देश के जीवन मूल्यों की रक्षा हो पा रही है। राजस्थान की पन्ना धय ने अपने राजा महाराणा प्रताप के पिता उदयसिंह के स्थान पर अपने बच्चे को बलिदान कर, जो उदाहरण प्रस्तुत किया है उसके परिणाम स्वरूप माताएं हिन्दुस्थान में सदा पूजी जाती रहेंगी।
अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती सुनीता दुग्गल ;सांसद, प्रदेश उपाध्यक्ष-भाजपा हरियाणा, प्रभारी-एस.सी.मोर्चा-भाजपा हरियाणाद्ध ने पुरुषों को आह्वान करते हुए कहा हैं कि वे स्त्राी के प्रति अपनी मानसिकता बदलें। उन्होंने कहा कि स्त्राी को भोग विलास की वस्तु न समझा जाए। अपने संस्कारों के अनुसार उनका सम्मान करना, अपने जीवन का ध्येय बनाएं।
सामाजिक समरसता मंच दिल्ली अध्यक्ष स. महिन्दर सिंह बाली ने कहा कि आज महिलाएं जीवन के हर क्षेत्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दिल्ली प्रदेश की महिला प्रमुख बीबी मोहनजीत कौर ने कहा कि माता ध्रती के समान है। बोझ उठाकर भी ध्रती मां स्थिर रहती है। भाजपा महिला मोर्चा दिल्ली की अध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में ‘नारी है तो कल है’। सामाजिक समरसता मंच दिल्ली एन.सी.आर की महिला प्रमुख श्रीमती अंजलि ध्मेजा ने कहा कि औरत शक्ति का प्रतीक है। सामाजिक समरसता मंच की दिल्ली महामंत्राी बीबी सतबीर कौर ने मंच का संचालन कर सभी वरिष्ठ और जुडे़ हुए महानुभावों का आदर प्राप्त किया। सांसाइटी इन केयर पफाउंडेशन के ट्रस्टी श्री अतुल खन्ना, मंच के महासचिव श्री पन्नालाल ने भी अपने विचार रखें।

English






