चंडीगढ़, 22 जुलाई – हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारीलाल ने आज नूह में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंचायत विभाग की इंजीनियरिंग विंग को निर्देश दिए कि गांव में गली या सडक़ का निर्माण करते समय लेवल का ध्यान रखा जाना चाहिए ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े ।
इस बैठक में सुनवाई के लिए कुल 15 परिवाद रखे गए। इनमें पांच मामले पिछली बैठक से लंबित थे तथा 10 नए मामले रखे गए।
जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि कष्ट निवारण समिति की बैठक में जो भी परिवाद रखे जाएं अधिकारी उनके समाधान की सही रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गलत रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारी के विरूद्घ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट में गलत आदमी का नाम दर्ज कराया तो उसके विरुद्घ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मामन खानके अलावा जिले के वरिष्ठï अधिकारी भी मौजूद थे।

English






