चंडीगढ़, 22 जुलाई – हरियाणा साहित्य अकादमी ने वर्ष 2021 के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हरियाणा अधिवासी लेखकों/राज्य की साहित्यिक संस्थाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। अकादमी के निदेशक डॉ. चंद्र त्रिखा ने बताया कि अकादमी ने ‘साहित्यकार सम्मान योजना’, ‘युवा लेखक सम्मान योजना’, ‘श्रेष्ठï कृति पुरस्कार योजना (हिंदी, हरियाणवी, अंग्रेजी)’, ‘युवा श्रेष्ठï कृति पुरस्कार योजना (हिंदी, हरियाणवी)’, ‘युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता’, ‘पुस्तक प्रकाशनार्थ प्रोत्साहन योजना(हिंदी, हरियाणवी)’, ‘अभावग्रस्त लेखकों को आर्थिक सहायतानुदान योजना’ तथा ‘साहित्यिक लघु पत्रिकाओं को अनुदान योजना’ के अंतर्गत प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अकादमी की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।

English






