विजीलैंस ने दाँतों के डॉक्टर को 8500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा

VIGILANCE NABS DENTAL DOCTOR FOR TAKING BRIBE RS.8500
चंडीगढ़, 21 अगस्तः
पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने सरकारी हस्पताल भवानीगढ़ जिला संगरूर में तैनात दाँतों के डॉक्टर सुरजीत चौधरी को 8500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त डॉक्टर को शिकायतकर्ता निर्भय सिंह भुल्लर निवासी गाँव मसानी, तहसील भवानीगढ़, जिला संगरूर की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के दाँतों का इलाज करने के बदले उक्त डॉक्टर द्वारा रिश्वत की माँग की गई है। उसने बताया कि पत्नी के इलाज के लिए वह पहले ही उक्त डॉक्टर को 2,000 रुपए रिश्वत के तौर पर दे चुका है और अब इस डॉक्टर की तरफ से 8500 रुपए रिश्वत की ओर माँग की गई है। इस सम्बन्धी शिकायतकर्ता द्वारा सबूत के तौर पर विजीलैंस को वीडियो रिकार्डिंग भी पेश की गई है।
विजीलैंस ब्यूरो पटियाला यूनिट ने शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी डॉक्टर को आज दो सरकारी गवाहों की हाजरी में 8500 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि दोषी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकद्मा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।