मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ प्रदान करने की घोषणा के लिए आज नई दिल्ली में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

चंडीगढ़, 27 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ प्रदान करने की घोषणा के लिए आज नई दिल्ली में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
हरियाणा भवन में आयोजित ‘आपका आभार’ कार्यक्रम में पत्रकारों ने मीडियाकर्मियों को दी गई इस बड़ी सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयुष्मान भारत बीमा योजना एंव अन्य स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार हरियाणा के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों को सरकारी कर्मचारियों के समान स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभस्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ प्रदान करेगी। यह लाभ प्रदान किए जाने से मीडिया जगत में हर्ष है।