कहा ; विचारों के प्रगटावे और लोगों को बड़े स्तर पर जागरूक करने के लिए कला एक उत्तम ज़रिया
चंडीगढ़, 26 अगस्त:
कोविड –19 के विरुद्ध जंग पर फतेह पाने की दृढ़ वचनबद्धता के साथ आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से सैक्टर -39 स्थित अपनी सरकारी रिहायश में एक जागरूकता मल्टी स्टारर म्युजिक़ वीडियो लांच की गई।
इस मौके पर स. सिद्धू ने कहा कि कोविड संकट के इस मुश्किल समय के दौरान लोगों को इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में एकजुट करने के लिए डायरैक्टर रामपाल बंगा का यह एक बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए ठोस यत्न कर रही है और लोगों में जागरूकता फैलाने सम्बन्धी सिवल सोसायटी की कोशिशें इस लड़ाई को बहादुरी के साथ लडऩे के लिए लोगों के मनोबल को ऊँचा उठोंगी। उन्होंने आगे कहा कि कला समकालीन मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक उत्तम ज़रिया है और यह वीडियो इस क्षेत्र के साथ जुड़े नौजवान की सकारात्मकता को भी दर्शाती है।
म्युजिक़ वीडियो के निर्देशक श्री रामपाल बंगा ने बताया कि कला की सबसे बड़ी चुनौती और जीत, उसकी जि़ंदगी के कठोर सत्य को दर्शाने की योग्यता है, चाहे यह कितना भी कड़वा या मीठा हो। उन्होंने आगे कहा कि इस पहल में मास्टर सलीम, फिरोज ख़ान, सुखबीर राणा, बंगा साब, बुट्टा मुहम्मद, दीप मेहंदी, जी ख़ान, सिकंदर सलीम, जुल्फकार अली, अमृत पमाल, गुरकीरत राय, रतिका राणा और शेफाली बाहिया ने सहयोग दिया है। उन्होंने आगे कहा कि इंद्र साहबी और किरनजीत कौर ने इस विलक्षण वीडियो के लिए बोल तैयार किये हैं।

English






