केंद्र तथा राज्य सरकारें पदक विजेताओं के अलावा सभी ओलंपियन बहादुरों को सम्मानित करे: सरदार सुखबीर सिंह बादल

SUKHBIR SINGH BADAL
ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਅਤੇ ਬਹੁਜਨ ਸਮਾਜ ਪਾਰਟੀ ਵੱਲੋਂ ਆਪਸੀ ਸਹਿਮਤੀ ਨਾਲ ਦੋ ਸੀਟਾਂ ਦੀ ਅਦਲਾ-ਬਦਲੀ।

चंडीगढ़/09अगस्त 2021 पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री तथा शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज केंद्र तथा राज्य सरकारों से पुरजोर अपील की है कि वे ‘‘ पूरी तरह से प्रत्येक पदक विजेता के साथ साथ ओलंपियन खिलाड़ी का, जिन्होने टोक्यो ओलंपियाड में देश का प्रतिनिधित्व किया है , को सम्मानित करें’’।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार बादल ने कहा कि सरकारों को चाहिए कि वे सिर्फ पदक विजेताओं पर ध्यान केंद्रित करके ,जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया है , उन्हे भी सम्मानित करें। उन्होने कहा कि ‘‘ हमारी सरकारों तथा देश के लोगों द्वारा की जा रही प्रशंसा के पदक विजेता पूरी तरह से हकदार हैं। लेकिन हमें उन चैंपियनज को भी नजरअंदाज नही करना चाहिए , जो पूरी बहादुरी से लड़े। कई खिलाड़ी तो बहुत कम फासले से पदक जीतने से चूक गए, लेकिन उनका प्रदर्शन प्रतिभाशाली था। हमें हमारे पदक विजेताओं को सलाम करना चाहिए , लेकिन जो बहादुर खिलाड़ी देश की ख्याति के लिए जी जान से लड़े , उन्हे भी बनता सम्मान देना चाहिए’’।
सरदार बादल ने कहा कि हमारी हाॅकी की लड़कियां विश्व चैंपियंस की तरह खेली, और अगर भाग्य ने साथ दिया होता तो वे गोल्ड भी जीत गई होती। उनका खेल देखकर सबसे खूंखार टीम आस्ट्रेलिया भी दंग रह गई। मुझे उन पर गर्व है। मुझे अपने हाॅकी के खिलाड़ियों पर भी गर्व है। सरदार बादल ने कहा कि मैं उन्हे अपनी गोल्डन लड़कियों तथा गोल्डन लड़कों के रूप में देखता हूं।
अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि देशवासियों को सभी खिलाड़ियों , उनके परिवारों के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि उनके लिए यह जानना तथा महसूस करना जरूरी है कि देश उनके साथ डटकर खड़े हैं, तथा उनके द्वारा खेले गए खेल की पूरी प्रशंसा करते हैं। उन्होने कहा कि मेरा मानना है कि हमारी सारी टीम की प्रशंसा करनी बनती है तथा मैं सबको बधाई देता हूं। उन्होने कहा कि तुम सभी हमारे हीरो हो।