कोरोना की हिदायतों अनुसार अगर एक दिन का सत्रचल सकता है तो 15 दिन का क्यों नहीं..?
चण्डीगढ़ 26 अगस्त 2020
पंजाब सरकार की ओर से 28 अगस्त को बुलाए जा रहे एक दिवसीय विधान सभा सत्र पर टिप्पणी करते आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कहा कि यदि कोरोना की हिदायतों के अनुसार विधान सभा सत्र एक दिवसीय के लिए बुलाया जा सकता है तो 15 दिनों के लिए क्यों नहीं? और पंजाब के हर वर्ग के मुद्दों के लिए ठोस कदम बनाने से सरकार भाग रही है।
पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा केपी सिंह को लिखी चि_ी में ‘आप’ के सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने मांग की है कि इस मॉनसून सत्र को 15 दिनों के लिए बुलाया जाए। जिससे हर मुद्दे पर बातचीत हो सके और लोक हितों में ठोस फैसले लिए जा सके, परन्तु हालात यह हैं कि आज कैप्टन सरकार कोरोना की आड़ में लोग घातक नीतियां जारी कर रही है। जिस का आम आदमी पार्टी हमेशा ही विरोध करती आ रही है।
चि_ी में अमन अरोड़ा ने मांग की है कि आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब विधान सभा नियमावली और कार्य प्रणाली की धारा 14ए के अंतर्गत वार्षिक कम से कम 40 बैठकें करने की मांग करती आ रही है, परंतु इस मॉनसून सत्र में कोरोना का बहाना बना कर सिर्फ एक दिन तक सीमित करना लोकतंत्र का कत्ल है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में डाक्टर, सेहत कर्मी, सरकारी मुलाजिम, व्यापारी, कारोबारी, मीडिया कर्मी अपनी ड्यूटियां निभा रहे हैं। फिर पंजाब के भलाई के लिए मंत्री और विधायक क्यों पीछे हट रहे हैं?
विधायक अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब के भलाई के लिए गंभीर नहीं हैं और न ही इस बीमारी के चलते प्रदेश में सेहत सुविधा देने के उपराले कर रहे हैं। जिस के लिए ‘आप’ की ओर से विधान सभा सत्र में इस मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। विधायक अमन अरोड़ा ने स्पीकर से मांग की है कि लोक मुद्दों को देखते इस मॉनसून सत्र में विस्तार करके पंद्रह दिनों का किया जाए जिससे हर वर्ग के लिए सही फैसले लिया जाए।

English






