आज तक आम घरों में नहीं पहुंची आजादी के परवानों के सपनों की आजादी – भगवंत मान

भगवंत मान तथा हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में आप लीडरशिप ने शहीद ईसड़ू को किया नमन
खन्ना/लुधियाना, 16 अगस्त 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में आप नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोवा की आजादी के नायक करनैल सिंह ईसड़ू को श्रद्धांजलि दी। ईसड़ू में रविवार को गोवा के स्वतंत्रता सेनानी शहीद करनैल सिंह ईसड़ू की याद में माथा टेका तथा इंकलाब के नारे लगाकर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आप पंजाब के अध्यक्ष भगवंत मान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों की आजादी आम लोगों के घरों तक नहीं पहुंची है। यह आजादी केवल नेताओं के घरों, महलों और लाल बत्ती तक ही सीमित है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी शहीदों की आजादी के सपने को हर आम आदमी के घर तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश पर तानाशाही थोपी जा रही है और हर दिन लोकतंत्र की हत्या हो रही है। संसद में गैर लोकतांत्रिक तरीके और बलपूर्वक विधेयकों को पारित किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र की सरकार पर विपक्ष की आवाज को दबाने के भी आरोप लगाए।
देश के बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए भगवंत मान ने कहा कि स्वतंत्र भारत अगर आजादी के परवानों के सपनों की तरह होता तो आज देश का किसान-मजदूर सड़कों पर संघर्ष नहीं करता, बेरोजगार नौकरियों के लिए पानी की टंकियों पर न चढ़ता तथा अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे शिक्षक, डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, कर्मचारी, पेंशनभोगी और अन्य कर्मचारियों को सरकार द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जाता।
मान ने कहा कि बेरोजगारी की बेड़ियों में जकड़े युवाओं की ये जंजीर तभी टूटेगी जब पंजाब में अच्छी नीयत और नीति वाली सरकार होगी। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह सहित सैकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने जिन अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी, 74 वर्षों से पंजाब और देश पर शासन कर रही कांग्रेस और शिअद-भाजपा की अक्षम सरकारों के कारण आज पंजाब का बेरोजगार युवा लाखों रुपये लगाकर उन्हीं गोरे अंग्रेजों के देश जाने को मजबूर है।
आप नेता ने कहा कि देश के किसान पिछले नौ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं और 600 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन मोदी की तानाशाही सरकार अन्नदाता की नहीं सुन रही है।
एक सवाल का उत्तर देते हुए सांसद भगवंत मान ने कहा कि हरसिमरत कौर बादल सहित पूरा बादल परिवार नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों का समर्थन करता रहा है और आज भी यह परिवार अंदर खाते सरकार के साथ मिला हुआ है।
मान ने कहा कि पंजाब में 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम युवाओं को बेरोजगारी की बेड़ियों से आजाद करेंगे और बेअदबी के दोषियों को प्राथमिकता के आधार पर सजा देंगे। अर्थात हम स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों जैसा पंजाब तथा देश बनाएंगे।
इस मौके पर आप नेताओं में गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलवंत पंडोरी, अमरजीत सिंह संदोआ, मनजीत सिंह बिलासपुर, हल्का इंचार्ज मनविंदर सिंह गियासपुरा, नवजोत सिंह जर्ग,हरभुपिंदर सिंह धरौड़, बलजिंदर सिंह चौंदा, गुरदर्शन सिंह कोहली, जगतार सिंह दयालपुरा, जसवंत सिंह गज्जन माजरा, अनिल दत्त फली, शीरा बनभोरा, कैप्टन रामपाल, करण शर्मा, वीरेंद्र डेविड, लक्ष्मण सिंह ग्रेवाल, धर्मेंद्र सिंह रूपराय, तरनप्रीत सौंद और गगनदीप सिंह चीमा मौजूद थे।