चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा के गृह, शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अंबाला में बनाया जा रहा ‘राष्ट्रीय शहीद स्मारक’ प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम 1857 की क्रांन्ति के अनसंग असंख्य योद्धाओं व सेनानियों को राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगा। उन्होंने कहा कि अंबाला में निर्माणाधीन शहीद स्मारक में इंटीरियर का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा।
श्री विज आज यहां अंबाला में बनाए जा रहे राष्ट्रीय शहीद स्मारक के संबंध में आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री विजय वर्धन, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आलोक निगम, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
गृहमंत्री ने इस अवसर पर यह भी बताया कि 22 एकड में बनाए जा रहे शहीद स्माकर में अब आर्ट वर्क के तहत कार्य किया जायेगा और तीन चरणों में यह कार्य किया जायेगा। पहले चरण के तहत अम्बाला में 1857 की क्रांति कब शुरू हुई थी, कहां से शुरू हुई थी, उसका इतिहास दिखाया जायेगा। दूसरे चरण में हरियाणा में 1857 की क्रांति कहां-कहां लड़ी गई, उसका वर्णन किया जायेगा और तीसरे चरण में हिन्दुस्तान में कहां-कहां आजादी की लड़ाई लड़ी गई, झांसी की रानी, बहादुरशाह जफर के साथ-साथ अन्य क्रांतिकारियों ने अपनी क्या-क्या भूमिका निभाई, उसका वर्णन किया जायेगा।
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राष्ट्रीय स्तर का स्मारक अपनी अलग छाप छोड़ेगा, देश के मानचित्र पर यह आयेगा। अनसंग वीरों की अनेक गाथाएं यहां पर प्रदर्शित होंगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहीद स्मारक के प्रत्येक इंच जगह का इस्तेमाल किया जाना चाहिए । आंगतुकों को स्मारक आकर्षित करने के साथ-साथ उन्हें भारत के गौरव इतिहास की याद दिलाने में भरपूर सहायक हो।
बैठक में गृह मंत्री को बताया गया कि दिल्ली-अमृतसर-चण्डीगढ़ से आने वाले यात्रियों को इतिहास से रूबरू करवाने के लिए इस स्मारक तक पहुंचने से पहले हाइवे पर विभिन्न चिन्हित स्थानों पर संकेत चिन्हों के माध्यम से सूचित करने के अलावा एफएम रेडियों का लिंक भी दिया जाएगा ताकि यात्रियों में स्मारक में जाने की उत्सुकता हो सके। इसके अलावा, बसों व रेलवे स्टेशनों पर भी शहीद स्मारक के संबंध में व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाएगा।
इस मौके पर शहीद स्मारक से संबंधित तैयार की गई एक प्रस्तुति भी दिखाई गई।

English






