सरदार संदीप सिंह ने आज अम्बाला छावनी में ‘खेलो हरियाणा’ के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतिायोगिता का उदघाटन किया

Sandeep Singh directs officials to promote various sports activities so that the youth can become financially empowered along with their social growth

चंडीगढ़, 27 अगस्त 2021 हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मामलों के राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने आज अम्बाला छावनी में ‘खेलो हरियाणा’ के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतिायोगिता का उदघाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलने का आहवान करते हुए कहा कि ‘खेलो इंडिया’ की तर्ज पर हरियाणा में ‘खेलो हरियाणा’ के दृष्टिगत प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं ताकि खिलाड़ी खेलों की तैयारियों में जुटे रहें। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से खिलाड़ी न केवल हरियाणा के लिए तैयार होंगे बल्कि देश के लिए तैयार होंगे। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने खिलाडिय़ों को इस अवसर पर यह भी आश्वस्त किया कि सरकार व खेल विभाग की ओर से उनको खेल संबंधी सभी तरह की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में खिलाडिय़ों को डाईट के तौर पर 150 रूपए की राशि मिलती थी, बाद में यह 250 रूपए बढ़ाई गई और अब इस राशि को बढ़ाकर 400 रूपए किया गया है।
उन्होंने कहा कि हॉकी को ही नहीं हर खेल को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठाए जा रहे हैं। हॉकी से सम्बन्धित 13 जिलों में एस्ट्रोट्रफ बनाने का काम किया है।