रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे मुख्य वक्ता
राष्ट्रीय सुरक्षा पर होगा लेक्चर
चंडीगढ़ 28 अगस्त 2021 , जनसंघ के संस्थापक सदस्य, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल बलरामजी दास टंडन की स्मृति में पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किये जा रहे वार्षिक लेक्चर की सीरिज में इस संस्करण में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य वक्ता होंगें। इस लेक्चर का आयोजन पंजाब युनिवर्सिटी में 30 अगस्त का होगा जिसमें राजनाथ सिंह वर्चुअल माध्यम से अपने दिल्ली स्थित कार्यालय से जुडेंगें। लेक्चर का इस बार का विषय -राष्ट्र सुरक्षा पर आधारित है। यह आयोजन संजय टंडन द्वारा अपने पिता की याद में गठित की गई बलराम जी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है जो की जन कल्याण में प्रयासरत है । फाउंडेशन विधवा स्त्रियों को मदद करने के साथ कोरोना काल में जरूरतमन्दों के लिए कोविड केयर सेन्टर के माध्यम से मदद करती रही है ।
इस वार्षिक आयोजन में उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा मुख्य वक्ता के रुप में भाग ले चुके हैं। संजय टंडन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अविनाश राय खन्ना बतौर गेस्ट आॅफ आनर के रुप में शिरकत करेंगें जो कि पूर्व राज्य सभा सदस्य, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष होने के साथ साथ वर्तमान में इंडियन रेड क्रास सोसाईटी के उपाध्यक्ष भी हैं। इस लैक्चर की अध्यक्षता पंजाब युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रोफेसर राजकुमार करेंगें। सोमवार 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 25 मिनट से शुरु होने वाले इस लेक्चर प्रसारण से दर्शक सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ सकते हैं।
बलरामजी टंडन 13 वर्षो तक अमृतसर से पार्षद, 25 साल तक विधायक, 10 वर्षो तक मंत्री और 4 साल तक राज्यपाल के रूप में जन प्रतिनिधि रहे ।

English






