कैच द रेन अभियान पर डीसी ने की बैठक की अध्यक्षता

कैच द रेन अभियान पर डीसी ने की बैठक की अध्यक्षता
ऊना  31 अगस्त  2021 कैच द रेन अभियान पर आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने डीआरडीए हॉल में एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में डीसी ने सभी विभागों को पुराने वर्षा जल संग्रहण ढांचों की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों से पुराने चैक डैम, भवनों की छत्तों से जल संग्रहण, रिचार्ज स्ट्रक्चर तथा बोरवैल के बारे में डाटा उपलब्ध करवाने को कहा। साथ ही इस अभियान के तहत आने वाले समय में प्रस्तावित वर्षा जल संग्रहण संरचनाओं के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए। राघव शर्मा ने कहा कि नई संरचनाओं के लिए धनराशि का प्रावधान मनरेगा तथा पंद्रहवें वित्तायोग से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लोगों को वर्षा जल संग्रहण के प्रति जागरूक भी किया जाएगा। इस बैठक में अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान सहित कृषि, बागवानी तथा शिक्षा विभाग के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।