साजिश के तहत इतिहास से छेड़छाड़ कर रही है केंद्र सरकार
बादलों की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह हैं मोदी की कठपुतली
चंडीगढ़,1 सितंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब सीनियर नेता तथा विधायक कुलतार सिंह संधवां ने नवीनीकरण के नाम पर स्वतंत्रता संग्राम की विरासत जलियांवाला बाग को मिटाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की कड़ी निंदा करते हुए इसे पंजाब के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करार दिया है।
पार्टी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जलियांवाला बाग विवाद पर विधायकों की सर्वदलीय कमेटी बनाकर एक महीने के भीतर जांच पूरी करने और विधानसभा को रिपोर्ट सौंपने की भी मांग की है। कुलतार सिंह संधवां बुधवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रवक्ता नील गर्ग और मलविंदर सिंह कंग की मौजूदगी में एक प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि ”जलियांवाला बाग में आजादी के परवानों का खून बहा है और यहां की मिट्टी गर्व और आजादी की प्रतीक है। यह मिट्टी जहां आजादी के लिए शहीद होने वालों की याद दिलाती है, वहीं यह अंग्रेजों के विश्वासघात को भी उजागर करती है। इसलिए यह मिट्टी मुट्ठी भर संकीर्ण सोच, विभाजनकारी ताकतों और विदेशी सोच वाले लोगों की आंखों में हमेशा खटकती रहती है।
संधवां ने आगे कहा कि जलियांवाला बाग का नवीनीकरण नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किया गया है, जिस पर अमृतसर के निवासियों सहित इतिहासकारों द्वारा जलियांवाला बाग के ऐतिहासिक स्वरूप को कलंकित करने का आरोप लगाया जा रहा है। अगर ऐसा हुआ है तो यह लापरवाही ही नहीं बल्कि इतिहास खासकर पंजाब के इतिहास को मिटाने की साजिश है।
कुलतार सिंह संधवां ने आरोप लगाया कि ”भाजपा देश के इतिहास को बदलने की ओर बढ़ रही है। अब तक, देश में अनगिनत ऐतिहासिक स्थलों और धरोहरों को बदला गया है। इसके तहत जलियांवाला बाग के ऐतिहासिक स्वरूप को भी मिटा दिया गया है।’’
उन्होंने आगे कहा कि जलियांवाला बाग में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए बोर्डों में हिंदी को शीर्ष पर रखकर पंजाबी भाषा का अपमान किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम सभी भाषाओं का सम्मान करते है, लेकिन पंजाब में पंजाबी भाषा को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।
जलियांवाला बाग के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट से सहमति जताते हुए कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि हमारे इतिहास और ऐतिहासिक स्थलों के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं ‘मुझे नहीं पता कि क्या बदला गया है लेकिन मुझे यह पसंद है कहकर उन्होंने अपने ही नेता राहुल गांधी को नीचा दिखाया है। संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री को फार्म हाउस में बैठकर कैसे पता चला कि सब कुछ ठीक है?
उन्होंने कहा कि बादलों की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह की चाबी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है। संधवां ने कहा कि हालांकि कांग्रेस ने पंजाब की छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह को यहां मोदी भक्ति नहीं दिखानी चाहिए।
कुलतार सिंह संधवां ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जलियांवाला बाग का नवीनीकरण करने वाली गुजरात की प्राइवेट कंपनी के कामों तथा 20 करोड़ के खर्चे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए तथा जांच की जिम्मेदारी विधानसभा द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों को सौंपी जाए।

English






