रोहतक जिला के गांव किलोई में एक गलतफहमी की वजह से पैदा हुए विवाद को शांतिपूर्वक तरीके से समाप्त कर दिया गया है

news makahni
news makhani

चंडीगढ़, 5 नवंबर – रोहतक जिला के गांव किलोई में एक गलतफहमी की वजह से पैदा हुए विवाद को शांतिपूर्वक तरीके से समाप्त कर दिया गया है । ज़िला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि किसी बात को लेकर ग्रामीण गांव के प्राचीन शिव मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए थे। यह मामला माफी मांगने का नहीं था बल्कि एक ग़लतफ़हमी का था। प्रवक्ता के अनुसार शिव मंदिर से बाहर आने के बाद पूर्व मंत्री मनीष  ग्रोवर ने कहा कि गलतफहमी के चलते ही यह विवाद उत्पन्न हुआ था। उन्होंने कहा कि जैसे ही ग्रामीणों को वास्तविकता का आभास हुआ सारा मसला तुरंत हल हो गया। उन्होंने कहा कि हुड्डा खाप के कुछ लोग उनके पास आए थे और उन्होंने कहा कि बस एक बार आप बालकनी से सबको राम-राम कर दो। हमने राम-राम कर दी और मामला खत्म हो गया। हमने किसी से कोई माफी नहीं मांगी है ना ही मामला माफी मांगने का था। पूरा मामला गलतफहमी का था जो दूर की जा चुकी है । उन्होंने कहा कि जब-जब भोले शंकर उन्हें किलोई बुलाएंगे, वे हमेशा इस मंदिर में मत्था टेकने आएंगे। मंदिर सबका साझा होता है और यह बात समाज के सभी वर्गों को समझनी चाहिए।

और पढ़ें :- समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा सबसे अहम-डिप्टी स्पीकर