चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भाजपा को दिया बड़ा झटका

Gurcharanjit Singh Kala
ਚੰਡੀਗੜ੍ਹ ਮੇਅਰ ਚੋਣਾਂ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੇ ਭਾਜਪਾ ਨੂੰ ਦਿੱਤਾ ਵੱਡਾ ਝਟਕਾ
मेयर की रेस में “आप” हुई मजबूत, भाजपा के लिए चुनौती
वरिष्ठ भाजपा नेता व हल्लोमाजरा से पार्षद गुरचरणजीत सिंह काला आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
विधायक कुलवंत सिंह ने पार्षद काला को ‘आप’ में करवाया रस्मी तौर पर शामिल
‘आप’ में शामिल होने के उपरांत पार्षद काला ने जारी किया अपना बयान
कहा- किडनैपिंग की बात अफ़वाह, मैं अपनी मर्ज़ी से पार्टी में हुआ हूं शामिल

चंडीगढ़, 13 जनवरी 2024

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा को चंडीगढ़ में बड़ा झटका दिया है। शनिवार को हल्लोमाजरा (वार्ड नंबर-20) से भाजपा के पार्षद गुरचरणजीत सिंह काला को विधायक कुलवंत सिंह ने रस्मी तौर पर आम आदमी पार्टी में शामिल करवाया। इस दौरान कुलवंत सिंह के साथ राजबीर सिंह घुम्मण (ओ.एस.डी मुख्यमंत्री पंजाब), चंडीगढ़ के सह-प्रभारी डा. सनी सिंह आहलूवालिया, प्रदीप छाबड़ा और प्रेम गर्ग भी मौजूद थे।

अब “आप” के पार्षदों  की संख्या 13 हो गई है।  जबकि भाजपा के पार्षदों की संख्या घटी है। साफ है कि 18 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी न केवल मजबूत हुई है बल्कि भाजपा के लिए बड़ी चुनौती भी बन गई है।

मुझे अगवा करने की बात अफवाह,  गुरचरणजीत काला ने जारी किया ब्यान

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के उपरांत पार्षद काला ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते कहा कि भाजपा वालों ने मेरे परिवार को गुमराह कर मेरी किडनैपिंग की झूठी अफवाह फैलाई है।

आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार टीटा को बनाया मेयर पद का उम्मीदवार

18 जनवरी को होने वाले  मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि नेहा मुसावत को सीनियर डिप्टी मेयर और पूनम को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार खड़ा किया है। जिन्होंने आज नामांकन भर दिया है।