सरकार बताए कि सैंकड़ों सिख नौजवानों को गिरफ्तार क्यों किया गया: डाॅ. दलजीत सिंह चीमा
लीगल सेल ने खुलासा किया कि उसने 46 नौजवानों को जमानत दिलवाई
चंडीगढ़/27मार्च :- शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने और सभी मोर्चों पर विफल रहने को छिपाने के लिए केंद्र के साथ मिलकर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है, तथा कहा कि सरकार सिख नौजवानों को गिरफ्तार करने पर स्पष्टीकरण दे ।
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने पार्टी की कानूनी विंग के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर के साथ कहा कि मुख्यमंत्री भगंवत मान को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अर्धसैनिक बलों का उपयोग यह दिखाने के लिए क्यों किया गया कि युद्ध छेड़ा जा रहा है, लेकिन साजिश की रूपरेखा अब तक रेखांकित नही की गई है। उन्होने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि 1980 के दशक के माहौल को फिर से बनाने के लिए जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है’’।
इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि सरकार ने खुलासा किया था कि कुल 353 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा इनमें से 197 को छोड़ दिया गया । उन्होने कहा, ‘‘ सरकार ने यह भी संकेत दिया है कि 156 व्यक्तियों के खिलाफ कुछ भी अभियोग नही है और केवल 40 व्यक्तियों के खिलाफ गंभीर मामले लंबित हैं’’। उन्होने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि उसे क्या पता चला है कि ‘‘ अब तक जो सामने आया है वह केवल आम्र्स एक्ट के तहत मामले हैं’’।
सरकार से पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की कवायद में शामिल नही होने के लिए कहते हुए डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा, ‘‘ राज्य में पहले से ही उद्योगों का पलायन देखा रहा है तथा जबरन वसूली और अपहरण के मामले लगातार बढ़ने के अलावा खुले गैंगवार देखी है। उन्होेने कहा कि यहां तक कि प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले अभी भी अनसुलझे हैं। उन्होने कहा कि सरकार इन मुददों का समाधान करने के बजाय अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए अलगाववाद को हवा दे रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री द्वारा इस सच्चाई का खुलासा किया गया है कि पंजाब पुलिस को अमृतपाल के ठिकाने की विश्वसनीय जानकारी होने के बावजूद डेढ़ दिन तक शाहबाद नही पहुंची । उन्होने कहा कि भले ही पंजाब पुलिस अपने काम करने में नाकाम रही है, लेकिन हरियाणा पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन वह भी इस मामले में विफल रही है।
इस बीच कानूनी सेल के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह कलेर ने खुलासा किया कि आप पार्टी की सरकार गलत दावा कर रही है कि 197 लोगों को छोड़ दिया गया है, जबकि सच्चाई यह है कि सरकार द्वारा बाधाएं खड़ी जाने के बावजूद उन्हे जमानत दिलवाई गई है। उन्होने कहा कि अकाली दल की लीगल सैल छात्रों सहित 46 नौजवानों को जमानत दिलवाने के लिए जिम्मेदार है और वह अन्य नौजवानों के मामलों की भी गंभीरता से विचार कर रही है। सरदार कलेर ने बताया कि अधिकांश नौजवानों को सोशल मीडिया पर पोस्ट सांझा करने यां ‘दीवान’ में शामिल होने जैसे आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो बेहद निंदनीय है। उन्होने सभी 197 नौजवानों के खिलाफ लंबित मामलों को वापिस लिए जाने की मांग की है।
इस बीच अकाली दल ने मीडिया की आवाज दबाने की निंदा करते हुए कहा कि सरकार मीडिया और मीडियाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जिन्हे वह राष्ट्रवाद की आड़ में चुप कराना चाहती है। डाॅ. चीमा ने खटकड़ कलां में शहीद के पैतृक गांव में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की तस्वीर की जगह मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाने की कड़ी निंदा की है। उन्होने कहा कि खटकड़ कलां में दस बिस्तरों वाले अस्पताल को मोहल्ला क्लीनिक में बदलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

English






