तरनतारन, 10 नवंबर 2025
आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू ने तरनतारन के सभी मतदाताओं से एक विशेष अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कल (11 नवंबर) को भारी संख्या में घरों से बाहर आएं और जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
संधू ने तरनतारन के लोगों से कहा कि वे अपने बच्चों और पंजाब के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर वोट डालें। उन्होंने कहा, “कल का वोट सिर्फ एक विधायक चुनने के लिए नहीं है, बल्कि यह तरनतारन की तरक्की की दिशा तय करने का अवसर है। आपका हर एक वोट हमारे युवाओं, किसानों और परिवारों का भविष्य संवारने का काम करेगा।”
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने साबित कर दिया है कि ईमानदार राजनीति से ही असली बदलाव संभव है। अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर स्कूल, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आम आदमी क्लीनिक, रोजगार के नए अवसर और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन इसी बदलाव का नतीजा हैं। संधू ने कहा कि “अब तरनतारन की बारी है कि वह भी विकास की इस लहर का हिस्सा बने और यह सुनिश्चित करे कि मान सरकार की जनहितैषी नीतियां यहां के हर घर तक पहुंचें।”
संधू ने लोगों से समाज को बांटने वाली राजनीति को नकारने और ईमानदारी व विकास की राजनीति का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपका वोट तरनतारन के उज्ज्वल भविष्य और विकास की आवाज बनना चाहिए।
अंत में उन्होंने मतदाताओं, खासकर युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले नए वोटरों से अपील की कि वे सुबह जल्दी वोट डालने जाएं और इस उपचुनाव में रिकॉर्ड भागीदारी दर्ज कराएं। संधू ने कहा, “आइए, हम सब मिलकर तरनतारन को लोगों के सहयोग से होने वाले विकास का एक मॉडल बनाएं।”

English






