जनता को गुमराह कर रहे बादल, अकाली दल के किसी भी उम्मीदवार का पर्चा रद्द नहीं हुआ:तलबीर सिंह गिल
अकाली दल के पास उम्मीदवार ही नही, मजबूरी में एस.जी.पी.सी के कर्मचारियों को लड़ाया जा रहा चुनाव:गिल
14 तारीख को जनता अकाली दल की झूठ की राजनीति को पूरी तरह से नकार देगी:गिल
मजीठा, 11 दिसंबर 2025
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता तलबीर सिंह गिल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा इस्तेमाल की गई गलत शब्दावली और आधारहीन आरोपों पर तीखा पलटवार किया है। गिल ने बादल और विधायक गनीव कौर को चुनौती देते हुए पूछा कि वे सबूत दें कि मजीठा हलके में किसके साथ और कैसी धक्केशाही हुई है।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ले दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए गिल ने स्पष्ट किया कि अकाली दल के किसी भी उम्मीदवार, चाहे वह ज़िला परिषद का हो या ब्लॉक समिति का, किसी का भी पर्चा रद्द नहीं हुआ है। सबका नामांकन शांतिपूर्वक हुआ है। सच्चाई यह है कि अकाली दल को मजीठा में उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे हैं। सुखबीर बादल को बताना चाहिए कि क्या चमुंडा देवी सर्कल जैसे कई क्षेत्रों में उनके पास उम्मीदवार हैं?
उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल अपने ही अंतर्कलह का शिकार है, इसलिए उसे मजबूरी में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी) के कर्मचारियों को चुनाव मैदान में उतारना पड़ रहा है।
गिल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, धड्डे ज़ोन से अकाली दल को कोई उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए एस.जी.पी.सी के कर्मचारी स्वरूप सिंह को चुनाव लड़ाया जा रहा है। वहीं, पोमा ज़ोन में ऐसजीपीसी के एक अन्य मुलाज़िम को ‘नौकरी से निकालने की धमकी’ देकर ज़बरदस्ती चुनाव लड़ाया जा रहा है। वह कर्मचारी मेरे संपर्क में है और उसने बताया है कि ‘हमें बहुत दबाया जा रहा है। उन्होंने सिर्फ़ औपचारिकता के तौर पर कागज़ भरे हैं।गिल ने कहा कि मजीठा हलके में अकाली दल की हार को बचाने के लिए ही सुखबीर सिंह बादल को यहाँ आना पड़ा, लेकिन अब उनकी हार निश्चित है।
सुखबीर बादल के यह कहने पर कि वह आज भी स्कूटर पर घूमते हैं, गिल ने करारा जवाब देते हुए कहा कि 2007 से 2017 तक अकाली दल ने जिस तरह पंजाब को लूटा, उसी का नतीजा है कि आज उनके पास फार्म हाउस, सुख विलास, चंडीगढ़ में चार-पाँच लिफ्ट वाली कोठियाँ और गुरुग्राम में बड़ा होटल है। जनता सब जानती है। स्कूटर की बात करके वह पंजाब की जनता को गुमराह नहीं कर सकते। 14 तारीख को मजीठा की जनता अकाली दल के झूठ और धक्केशाही की राजनीति को पूरी तरह से नकार देगी।

English






