‘आप’ सरकार पंजाब के हर व्यक्ति और व्यापारी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी – अरविंद केजरीवाल

ARVIND KEJRIWAL
ਮੁੱਠੀ ਭਰ ਪਰਿਵਾਰ ਪੰਜਾਬ ਦਾ ਪੈਸਾ ਲੁੱਟ ਰਹੇ ਸਨ, ਪਰ ਹੁਣ ਪੰਜਾਬ ਵਿੱਚ 'ਆਪ' ਦੀ ਇਮਾਨਦਾਰ ਸਰਕਾਰ ਹੈ: ਅਰਵਿੰਦ ਕੇਜਰੀਵਾਲ
‘आप’ सरकार सीमा पार से होने वाली नशीली वस्तुओँ की तस्करी व ड्रोन्स रोककर पंजाब को बनाएगी सुरक्षित और नशामुक्त – अरविंद केजरीवाल

लुधियाना/चंडीगढ़, 15 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब का हर व्यक्ति, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति से हो, की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों हुई बेअदबी और बम ब्लास्ट की घटनाओँ के कारण पंजाब के लोगों में डर और खौफ का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर  चिंता में है।

और पढ़ें :-पंजाब निवासी ‘झाड़ू’ को वोट डालकर राजनीतिक भ्रष्टाचार को मिटाने में अपना बहुमूल्य योगदान डालेंगे: भगवंत मान

केजरीवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि  कल एक आदमी मेरे पास आया और बोला कि मैं हिंदू हूं। मेरे मन में आजकल सुरक्षा को लेकर बहुत चिंता रहती है। पिछले दिनों हुई बेअदबी की घटनाओं ने मुझे परेशान कर दिया है। मैं और मेरा परिवार डरा हुआ महसूस कर रहा है। केजरीवाल ने कहा कि कानून-व्यवस्था की हालत दयनीय होने, लगातार हो रही बेअदबी की घटनाएं और प्रधानमंत्री की सुरक्षा मामले पर कांग्रेस-भाजपा की गंदी राजनीति के कारण लोगों के अंदर भय और बढ़ गया है। इन सब घटनाओं को देखते हुए आज मैं पंजाब के सभी व्यक्ति और व्यापारी, चाहे वे हिन्दू हों, सिख हो, मुस्लिम हो या ईसाई, सबको यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि पंजाब के 3 करोड़ पंजाबियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी आप सरकार लेगी। आप सरकार सभी लोगों की सुरक्षा की चिंता दूर करेगी। पंजाब के एक-एक व्यक्ति एक-एक व्यापारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी आप सरकार की होगी।

पंजाब में सरकार बनने के बाद केन्द्र सरकार के साथ संबंध कैसा होगा, इसपर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार का मोदी सरकार के साथ कई मामलों पर तीखे मतभेद हैं। इसके बावजूद देश की सुरक्षा और लोगों की भलाई के मुद्दे पर हमने हमेशा केन्द्र सरकार का साथ दिया। कोरोना काल में भी हमने केंद्र के साथ तालमेल बिठाकर काम करने की कोशिश की और दिल्ली के लाखों लोगों की कोरोना वायरस से जान बचाई। पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर, पंजाब की भलाई के लिए हम केंद्र सरकार के साथ संबंध ठीक करेंगे और तालमेल बिठाकर काम करेंगे।

सीमा(बॉर्डर) पार से हो रही नशीली वस्तुओं की तस्करी और ड्रोन्स के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब की सीमा(अंतर्राष्ट्रीय) की चाक-चौबंध सुरक्षा कर सीमा पार हो रहे घुसपैठ, नशा की तस्करी व ड्रोन्स को रोकेंगे एवं पंजाब को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को सुरक्षित और नशा मुक्त बनाने के लिए सिर्फ एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। ईमानदार सरकार बनेगी तो यही पंजाब पुलिस पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करेगी और पंजाब व पंजाब के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

बेअदबी की घटनाएं और माफिया के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस और अकाली सरकारों में भ्रष्टाचार और माफिया का बोलबाला था। पुलिस पदाधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पैसे लेकर हुआ करते थे और ऊपर तक पैसे पहुंचाने के लिए हफ्ते बांध दिए जाते थे। इसलिए नशा माफिया, रेत माफिया और अन्य माफियाओँ को छूट देना उनकी मजबूरी होती थी। आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी। हम थानेदार और पुलिस पदाधिकारियों से हफ्ता नहीं वसूलेंगे। फिर यही पंजाब पुलिस अपराधियों, भ्रष्टाचारियों व माफियाओँ पर कार्रवाई करेगी और कानून-व्यस्था को सख्त बनाएगी। आप सरकार पिछली बेअदबी की सभी घटनाओं की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच कराकर सभी दोषियों और मास्टरमाइंडों को सख्त सजा देगी, ताकि फिर से बेअदबी करने या करवाने की किसी में हिम्मत न हो सके।