बेअदबी की घटना के बाद भगवंत मान ने काली माता मंदिर पहुंच कर हासिल की जानकारी
काली माता मंदिर में हुई बेअदबी की घटना पर दुख व्यक्त किया
बेअदबियों और बम धमाके जैसी घटनाएं पंजाब के लोगों को डराने की कोशिश: भगवंत मान
चंडीगढ़,25 जनवरी 2022
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और सांसद व प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान ने पटियाल के प्रसिद्ध श्री काली देवी माता मंदिर में माथा टेका। मान ने बेअदबी की घटना की सख्त निंदा की और अमन शांति व भाईचारे की प्रार्थना की। मान विशेष तौर पर माता के दर्शन करने पहुंचे थे,क्योंकि बीते रोज एक व्यक्ति द्वारा काली माता की मूर्ति की बेअदबी करने की कोशिश की गई थी,जिससे मंदिर से जुड़ी संगत की धार्मिक भावना को काफी ठेस पहुंची थी। मंदिर पहुंचकर मान ने कमेटी प्रबंधकों से बेअदबी की घटना की जानकारी ली और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया। मंदिर प्रबंधक कमेटी ने “आप” नेता भगवंत मान का सम्मान भी किया।
और पढ़ें :-कैप्टन जिसे कॉमेडियन कह रहे हैं, उसने संसद में हमेशा पंजाब का पानी, कृषि, किसान, कैंसर और माफिया का मुद्दा उठाया – भगवंत मान
मंगलवार को पटियाला पहुंचकर भगवंत मान ने काली माता मंदिर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि “माता के मंदिर में बेअदबी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और देवी माता से पंजाब में शांति, समृद्धि और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं।” मान ने कहा कि पंजाब में चुनावों के दौरान राज्य का माहौल खराब करने के लिए बेअदबी की घटनाएं को अंजाम दिया जाता है,क्यों कुछ लोग इस तरह के हथकंडे अपनाकर पंजाब के सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने की कोशिश करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई की कि पंजाब के लोग इस तरह की विभाजनकारी चालों को कभी सफल नहीं होने देंगे।
मान ने कहा,”पंजाब के लोगों को डराने के लिए बेअदबी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। लेकिन इस बार पंजाब के लोग डरेंगे नहीं बल्कि एक नई कहानी लिखेंगे।” इस बार पंजाब के लोग अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और पंजाब के लिए वोट कर रही है। लोगों ने आप को एक मौका देने का मन बना लिया है। आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। सरकार बनने के बाद, हम बेअदबी की सभी घटनाओं के मास्टरमाइंडों तक पहुंचेंगे और उन्हें सख्त सजा देंगे, ताकि फिर से बेअदबी करने की किसी की हिम्मत न हो सके। एक सवाल के जवाब में मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी ईमानदारी से पालन कर रही है। आयोग जब भी किसी मामले पर हमसे सवाल करेगा, हम ईमानदारी पूर्वक उसका जवाब और जानकारी देंगे।

English






