अमीर हो या गरीब, ‘आप’ सरकार उच्च शिक्षा तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करेगी – डॉ सनी आहलूवालिया
पिछली सरकारों ने निजी शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए जानबूझकर सरकारी विश्वविद्यालयों की हालत खराब की – डॉ सनी सिंह आहलूवालिया
चंडीगढ़, 30 मार्च 2022
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला को कर्जमुक्त बनाने की घोषणा की आम आदमी पार्टी(आप) ने सराहना की है। ‘आप’ पंजाब के वरिष्ठ नेता व प्रवक्ता डॉ. सनी सिंह आहलूवालिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस फैसले से पंजाब के नौजवानों में पंजाब में ही अच्छी उच्च शिक्षा पाने की उम्मीद जगी है। आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाबी यूनिवर्सिटी सहित पंजाब के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों को कर्जमुक्त बनाएगी और उसका पुनरुद्धार कर वर्ल्डक्लास बनाएगी।
और पढ़ें :-भगवंत मान द्वारा पंजाबी यूनिवर्सिटी को कजऱ् मुक्त करने की गारंटी
डॉ. आहलूवालिया ने पिछली अकाली- भाजपा और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को बढ़ावा देने के लिए पिछली सरकारों ने जानबूझकर सरकारी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों की हालत खराब की ताकि आम व गरीब लोगों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित हो सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार उच्च शिक्षा तक सबकी पहुंच सुनिश्चित करेगी। गरीबों और अमीरों सभी के बच्चों के लिए बिना भेदभाव किए शिक्षा का अच्छा व एकसमान माहौल तैयार करेगी एवं पंजाब के सरकारी शिक्षण संस्थानों को निजी शिक्षण संस्थानों से बेहतर बनाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें स्कूलों और कॉलेजों के अध्यापकों से जनगणना, सर्वे सहित कई तरह के दूसरे कार्य करवाती थी जिसका प्रतिकूल असर छात्रों की पढ़ाई पर पड़ता था। आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षकों से सिर्फ शिक्षण कार्य करवाएगी ताकि छात्रों का सिलेबस तय समय के भीतर पूरा हो सके। तय समय पर परीक्षा और रिजल्ट आ सके एवं छात्रों को शिक्षकों का भरपूर मार्गदर्शन प्राप्त हो सके। उन्होंने इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया और इसे पंजाब की शिक्षा व्यवस्था के लिए क्रांतिकारी कदम करार दिया।
डॉ. आहलूवालिया ने कहा कि पंजाब की शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करना ‘आप’ सरकार का मुख्य उद्देश्य है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के नौजवानों को पंजाब में ही उच्च शिक्षा व रोजगार के पर्याप्त अवसर मुहैया कराएगी एवं पंजाब के पैसे और प्रतिभा के पलायन को रोकेगी। आने वाले वर्षों में पंजाब की शिक्षा व्यवस्था इतनी अच्छी होगी कि पंजाब के छात्रों को बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी, उल्टे बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पंजाब में पढ़ने आया करेंगे।

English






