आम आदमी पार्टी की सरकार अपने घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए बहबलकलां और कोटकपूरा मामलों को बार बार उठा रही: अकाली दल अध्यक्ष

आम आदमी पार्टी की सरकार अपने घोटालों से ध्यान भटकाने के लिए बहबलकलां और कोटकपूरा मामलों को बार बार उठा रही: अकाली दल अध्यक्ष

चंडीगढ़/14सितंबर:

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी  की सरकार अपने घोटालों से ध्यान हटाने के लिए कोटकूपरा और बहबलकलां मामलों को उठा रही है।

अकाली दल अध्यक्ष से साल 2015 में कोटकपूरा फायरिंग मामले में एसआईटी द्वारा पूछताछ किए जाने के बाद, उन्होने कहा कि पुलिस की सारी कार्रवाई एक निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होने कहा कि फैसले तो प्रशासन द्वारा लिए जाते हैं। उन्होने कहा, ‘‘ मुझसे गोलीबारी की घटना के बारे बार बार सवाल पूछे जा रहे हैं, हालांकि यह स्पष्ट है कि यह कार्रवाई अधिकृत अधिकारी द्वारा की गई थी’’।

सरदार सुखबीर सिंह बादल ने एसआईटी  से निष्पक्ष होने के बारे की अपील करते हुए कहा, ‘‘ मैं 100 बार पूछताछ के लिए तैयार हूं , लेकिन इस मुददे का राजनीतिकरण नही किया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद कि एसआईटी के कामकाज में हस्तक्षेप नही होगा, रिपोर्ट सीधे तैयार करनी है, आप पार्टी के मंत्री कुलदीप धालीवाल बयान जारी कर रहे हैं कि एसआईटी उन्हें किसी भी समय गिरफ्तार कर सकती है। उन्होने कहा, ‘‘ वह किस अधिकार के तहत इस तरह के बयान दे रहे हैं? सरदार बादल ने कहा कि मंत्री पर अदालत की अवमानना का मुकदमा चलाया जा सकता है।

यह कहते हुए कि आप पार्टी की सरकार पिछली कांग्रेस सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है, सरदार बादल ने कहा , ‘‘ मुझे इस सरकार के घोटालों से ध्यान हटाने के लिए बार बार बुलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि नवीनतम  घोटाला मंत्री फौजा सिंह सरारी  का जबरन वसूली का है’’।

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि तीन मामलों की जांच की जा रही है, बरगाड़ी में बेअदबी के मुख्य मामले की जांच पूरी हो चुकी है और आप पार्टी की सरकार ने मामले में अंतिम चालान पेश कर दिया है, जबकि बहबलकलां और कोटकपूरा फायरिंग मामलों की जांच की जा रही है। उन्होने कहा, ‘‘ लोग चाहते हैं कि इन सभी मामलों में दोषियों को सजा दी जाए और उनके कृत्यों को दंडित किया जाए , लेकिन यह सरकार केवल इस मुददे पर राजनीति कर रही है’’।
पूर्व आई.जी से आप पार्टी के विधायक बने कुंवर विजय प्रताप सिंह की भूमिका के बारे में बोलते हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व आईजी ने वरिष्ठ अकाली नेतृत्व को झूठे मामलों में फंसाने के लिए सबूत गढ़े थे। अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि उनके द्वारा की गई ‘‘दोषपूर्ण और निर्मित’’ जांच को खारिज करते हुए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने उनकी  जांच को ‘‘ राजनीतिक नाटक’’ स्पष्ट रूप से साबित किया था। उन्होने कहा कि इसी तरह पूर्व मंत्री सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ भी झूठा मामला दर्ज किया गया है।

ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछे जाने पर सरदार बादल ने कहा, ‘‘ धुंआ वहीं होता है जहां आग लगी होती है’’। उन्होने कहा कि यह स्पष्ट है कि आप पार्टी के विधायक हाथ आजमा रहे हैं, इसीलिए उनकी कीमत लगाई जा रही है। उन्हें  इस तरह पाला बदलने में  भागीदार नही बनना चाहिए। उन्होने कहा कि तब कोई भी उनसे समर्थन यां उन्हे खरीदने की पेशकश नही करेगा’’।