आप लीडरशिप ने पंजाब के लोगों को महावीर जयंती की बधाई दी

AAP expands its structural base in Punjab; 460 block presidents appointed in 22 districts

चंडीगढ़, 24 अप्रैल 2021

आम आदमी पार्टी के प्रदेश लीडरशिप ने महावीर जयंती पर प्रदेश के लोगों और खासकर जैन समाज को बधाई दी।

पार्टी मुख्यालय से जारी साझे बयान में आप के प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, विरोधी दल के नेता हरपाल सिंह चीमा, पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह और सह प्रभारी राघव चड्ढा ने लोगों से सत्य, अहिंसा, शांति और आपसी सद्भावना के प्रतीक भगवान महावीर जी के बताए रास्ते पर चलने की अपील की।

आप नेताओं ने कहा कि वर्तमान हालात में और विश्वव्यापी चुनौतियों के बीच भगवान महावीर के द्वारा सदियों पहले बताए सत्य और अहिंसा के मार्ग और भी ज्यादा महत्व रखता है। आप नेताओं ने कहा कि महावीर जयंती को समाज को एकीकृत और धर्मनिरपेक्ष बनाने के लिए पूरी श्रद्धा और निष्ठा के साथ मनाया जाना चाहिए।