-टिकट हासिल करने वाले दस उम्मीदवारों के नाम किए घोषित
-सभी विधायकों में से दस मौजूदा विधायकों को दोबारा मिली हरी झंडी
चंडीगढ़, 12 नवंबर
आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमे मौजूदा विधायकों में से केवल 10 को ही मैदान में उतारने का फैसला किया गया।
‘आप’ से पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान और पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनावों में दस सीटों से चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भरोसा दिया कि पंजाब वासियों के प्यार की बदौलत और पंजाब की खुशहाली व तरक्की के लिए सभी दस सीटों पर ‘आप’ विजयी अवश्य होगी।
आम आदमी पार्टी द्वारा सभी विधायकों में से मौजूदा दस मौजूदा विधायकों को टिकट दिए जाने की पुष्टि की गई है। इन मौजूदा विधायकों में गढ़शंकर से जै किशन रोड़ी, जगराओं से सरवजीत कौर माणुके, निहाल सिंह वाला से मनजीत बिलासपुर, कोटकपुरा से कुलतार सिंह संधवां, तलवंडी-साबो से बलजिंदर कौर, बुढलाडा से प्रिंसिपल बुद्धराम, दिड़बा से हरपाल सिंह चीमा, सुनाम से अमन अरोड़ा, बरनाला से गुरमीत सिंह मीत हेयर और महिला कलां से कुलवंत पंडोरी शामिल हैं। सभी उम्मीदवारों ने ‘आप’ से पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान और पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह द्वारा उनपर भरोसा जताने और उन्हें दोबारा पंजाब और पंजाब के लोगों की सेवा का अवसर प्रदान करने पर खुशी व्यक्त की है।
और पढ़ें :-एस.सी. आयोग के दख़ल के बाद पुडा के कार्यकारी इंजीनियर को मुख्य इंजीनियर के रूप में मिली पदोन्नति
‘आप’ से नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वह पंजाब के मन की बात समझते हैं और पंजाब में इस बार ‘आप’ की सरकार अवश्य बनेगी। चीमा ने पंजाब के लोगों से अपील की है कि पंजाब को दोबारा असल पंजाब बनता देखने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के हर उम्मीदवार का पूर्ण समर्थन कर उन्हें विजयी बनाएं, ताकि पंजाब को चोट पहुंचाने वाले अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार को यह समझ आए कि यदि पंजाब किसी किसी को सिर-आंखों पर बिठा सकता है तो उसे किनारे लगाना भी जानता है।

English






