’आप’ ने मीडिया विज्ञापनों पर जनता के पैसे को बर्बाद करने के लिए कांग्रेस को घेरा

 

 -कहा-राजस्थान सरकार ने मीडिया में विज्ञापनों पर खर्च की भारी भरकम रकम, फिजूलखर्ची में मोदी सरकार को दे रही टक्कर: ‘आप’

 – क्या पंजाब कांग्रेस राजस्थान सरकार से सवाल करेगी कि अब तक विज्ञापन पर करदाताओं का कितना पैसा खर्च किया: मलविंदर कंग

चंडीगढ़, 2 नवंबर :-  

आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस को राजस्थान में मीडिया विज्ञापन में जनता के टैक्स के पैसे बर्बाद करने के लिए घेरा है।
बुधवार को एक बयान जारी करते हुए ‘आप’ पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने देश भर में मीडिया विज्ञापनों पर सबसे अधिक राशि खर्च की है।

उन्होंने विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधा और पूछा कि क्या वे अपनी कांग्रेस पार्टी से सवाल करेंगे कि राजस्थान सरकार ने अपने फर्जी प्रचार के लिए अब तक कितना खर्च किया है।

कंग ने कहा कि क्या बाजवा ‘गांधी परिवार के वफादार’ अपने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यह सवाल पूछने की हिम्मत दिखाएंगे और क्या वह विज्ञापनों पर खर्च किए गए जनता के टैक्स के पैसे को पंजाब के लोगों के सामने सार्वजनिक करेंगे।

कंग ने एक ट्वीट में लिखा “राजस्थान सरकार का प्रचार ‘ब्लिट्जक्रेग’ पीआर किंग मोदी को कड़ी टक्कर दे रहा है। राजस्थान सरकार ने एक महीने में सभी प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में पूर्ण पृष्ठ (फुल पेज) विज्ञापन दिए हैं, क्या प्रताप सिंह बाजवा कांग्रेस से जनता के पैसे की बर्बादी पर सवाल उठाने की हिम्मत करेंगे”

और पढ़ें :-
अमन अरोड़ा द्वारा डी. ए. वी. कॉलेज में ज़ोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल की अध्यक्षता