
-पठानकोट में देश की एकता, अखंडता को समर्पित तिरंगा यात्रा की करेंगे अगुआई
-पंजाबियों को देंगे चौथी गारंटी
चंडीगढ़, 01 दिसंबर 2021
आम आदमी पार्टी आप के राष्ट्रीय कन्वीनर एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिसंबर (वीरवार) को एक दिवसीय पंजाब दौरे पर पठानकोट आएंगे। पार्टी मुख्यालय से बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने बताया कि अरविंद केजरीवाल का यह दौरा देश की एकता और अखंडता को समर्पित होगा। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल पंजाब और पंजाबियों को चौथी गारंटी भी देंगे।
और पढ़ें :-कैप्टन अमरिन्दर राज्य का देनदार, पंजाब के लोग कैप्टन और भाजपा को 2022 के चुनाव में सबक सिखाएंगे – राजा वड़िंग
भगवंत मान ने बताया कि अरविंद केजरीवाल पठानकोट दोपहर के समय पहुंचेंगे। इसके बाद शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर पार्टी द्वारा आयोजित ‘तिरंगा यात्रा’ की अगुआई करेंगे। तिरंगा यात्रा को संबोधित करने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब और पंजाब वासियों को चौथी गारंटी देंगे और फिर शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।
मान के अनुसार इससे पहले अरविंद केजरीवाल मुफ्त और 24 घंटे बिजली की पहली गारंटी, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक बनाने की दूसरी गारंटी और 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं और युवतियों को प्रति माह 1000 रुपये देने की तीसरी गारंटी दे चुके हैं। इसी कड़ी में चौथी गारंटी 2 दिसंबर को पठानकोट में देंगे।

English





